Top 5 upcoming bikes in india 2024: क्या आप भी मेरी तरह बाइको के बहुत बड़े शौकीन है अगर आप का जवाब हाँ है तो आप मेरे प्रिय मित्र हुए, देशी से लेकर विदेशी सारी कंपनियाँ 2024 मे एक दम गरम मूड में है एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च करने जा रही है जिनका लूक,डिजाइन,इंजन सब एकदम दमदार है sports bike, cruiser bike, bobber bike सारी तरह की upcoming bike लॉन्च होने वाली है। हमने करीब 20 से भी ज्यादा आने वाली बाइको के बारे मे जाना उनमे से भी छाँटकर 5 ऐसी बाइके हमने आप के लिए निकाली है जिनको देखने के बाद आप भी बोलोगे : “o god bas ek baar dila de“
1. Pulsar NS 400: (5 upcoming bikes in india 2024)
हमारे Top 5 upcoming bikes in india 2024 की सीरीज मे पहली, सबसे बेहतरीन और दमदार बाइक का नाम है Pulsar NS 400 जिसकी तस्वीर लॉन्च होते ही लोग इसको खरीदने के लिए पागल से हो गए है ये अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन बाइको मे से एक है आपका समय बर्बाद न करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और इसके specification आपको बताते है-
Pulsar NS 400 top speed: इसकी टॉप स्पीड जो की अब तक बताई जाती है वो करीब 160 किमी/घंटा की टॉप स्पीड है जो की एक जवान लड़कों का दिल खुश करने के लिए काफी है अब इतनी भौकाली और स्टाइलिश बाइक होके भी इतनी स्पीड न जाए तो फिर बेकार है लेकिन Pulsar NS 400 मे इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है अगर बात करे Pulsar NS 400 0 to 100 की तो ये 0 to 100 सिर्फ 5,61 seconds मे तय कर लेती है।
Pulsar NS 400 Engine And Power: अगर इस गाड़ी के इंजन की बात करे तो इस गाड़ी मे 373.3cc का इंजन है। जो की 40 Bhp (8800 Rpm) की अधिकतम पॉवर और 35 Nm (6500 Rpm) का अधिकतम टॉर्क बना सकता है जो दिखाता है की गाड़ी सिर्फ दिखने मे अच्छी नहीं बल्कि अंदर से भी अच्छी है । Pulsar NS 400 पेट्रोल इंजन और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का उपयोग करता है, ये गाड़ी लिक्वड कूल टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है।
Desi Specification: देखो दोस्त ये सब चीजे तो ठीक है लेकिन मेरी मानो तो साफ बोलू तो गाड़ी दिखने मे और भागने मे एक दम धांसू है लेकिन अगर आपको एक family bike चाहिए तो ये गाड़ी आपके लिए सही नहीं है लेकिन अगर आप एक स्पोर्टी लुक वाली गाड़ियां और थोड़े भौकाली लुक पसंद करते हो तों ये गाड़ी आपके लिए ही है। ये मेरे Personal विचार है बाकी आप की सोच अलग भी हो सकती है।
2. Royal Enfield Constellation: (5 upcoming bikes in india 2024)
हमारे 5 upcoming bikes 2024 की सीरीज मे दूसरे नंबर पर Royal Enfield की Constellation बाइक है अभी इसके बारे मे कंपनी की तरफ से बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बताया जा रहा है की इसको जल्द ही भारतीय बाजार मे लॉन्च किया जाएगा रही बात गाड़ी की तो कंपनी भले अभी कुछ न बोली हो लेकिन ये तो हमे मालूम है की अगर गाड़ी Royal Enfield बना रही है तो गाड़ी एकदम दमदार होगी।
Royal Enfield Constellation price: इस बाइक की कीमत करीब 3.50 लाख रुपए के आसपास रखा गया है जो की अब तक कंपनी के द्वारा officially तो नहीं कहा गया है लेकिन उम्मीद यही लगाई जा रही है की कीमत इससे ज्यादा नहीं होगी गाड़ी की।
Royal Enfield Constellation power: अगर गाड़ी के इंजन की बात करे तो इस गाड़ी मे 700cc का एक मजबूत और दमदार इंजन दिया गया है जो की एक अच्छी खासी पावर भी निकालता है अगर बात करे Royal Enfield Constellation top speed की तो वो 150kmph है अभी तक कंपनी के द्वारा इससे ज्यादा कुछ भी नहीं बताया गया है मैंने आपको सारी जानकारी जितनी कंपनी ने दी थी वो दे दी है।
Desi Specification: ये गाड़ी एक फैमिली बाइक की तरह भी इस्तमाल की जा सकती है ये एकदम देशी वाली फीलिंग देती है बहुत Sporty तो नहीं है लेकिन अगर आपको देशी स्टाइल बहुत पसंद है तो ये बाइक आपके लिए ही है आपके इसके लिए जा सकते है।
3. Honda CB1000 Hornet: (5 upcoming bikes in india 2024)
हमारी इस सीरीज मे 3 नंबर पर होंडा की CB1000 Hornet बाइक है जो की एक मस्त और स्टाइलिश लूक देने वाली बेहतरीन बाइक है जो की किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है होंडा सीबी1000 बहुत सारी खूबियों और तकनीकों से भरी पड़ी है Honda CB1000 Hornet में फोन, ईमेल और मेसेज अलर्ट सुविधा भी दी गई है.जो स्पीड और दूरी मापने के लिए ट्रिप और टेकोमीटर भी इस गाड़ी मे दिए गए है. एक बड़ी सी पांच इंच की स्क्रीन तथा फोन और बाईक से जुड़ने वाली तकनीके भी इसके साथ दी गई है।
Honda CB1000 Hornet top speed: Honda CB1000 Hornet 0 to 100 सिर्फ 4 सेकंड मे तय कर लेती है अगर इसके टॉप स्पीड की बात करे तो होंडा का मानना है की ये गाड़ी 225 kmph तक की रफ्तार पकड़ सकती है जो की एक अच्छी खासी रफ्तार है भारतीय सड़कों के हिसाब से। इसका इंजन और पावर भी बहुत दमदार है जो की होना भी चाहिए अगर इसकी कीमत को देखा जाए तो।
Honda CB1000 Hornet Power and Engine: Honda की ये बाइक का इंजन 999 सीसी का है जितना तो कई कारों का भी नहीं होता जिसमे लगभग 146 बीएचपी की ताकत और 99 एनएम का टॉर्क दिया गया है जो इसे बाकियों से और बेहतरीन बनाता है. साथ ही साथ इस गाड़ी मे एसिस्टिव स्लिप के साथ बेहतरीन सस्पेंशन भी दिए गए है जो इसकी खूबसूरती मे और चार चाँद लगा देते है।
4. Kawasaki Ninja 500: (5 upcoming bikes in india 2024)
Top 5 upcoming bikes in india 2024 की list मे 4 नंबर पर आती है हमारी kawasaki की ninja 500 बाइक जो की एक बेहतरीन बाइक है ये मै नहीं बोल रहा कुछ देर बाद आप भी यही बोलोगे जब आप इसकी specification के बारे मे पढ़ेंगे जो की मैं आप को आगे बताऊँगा तो आगे बढ़ने से पहले आप को बता दूँ की kawasaki की बाइक अपने नाम से ज्यादा अपने काम के लिए मशहूर है और इसी लिए इनका मार्केट मे अलग नाम है।
Kawasaki Ninja 500 Price: इस बाइक के कीमत की बात करे तो ये 5,50 लाख रुपए मे ये गाड़ी आती है जो की kawasaki कंपनी के द्वारा बनाई गई गाड़ियों मे सबसे कम और किफायती दामों मे आने वाली गाड़ियों मे से एक है। इसके लुक और इसके डिजाइन की वजह से लोगों को ये गाड़ी बहुत ज्यादा पसंद आ रही है।
Kawasaki Ninja 500 Power and Engine: kawasaki की इस गाड़ी मे 451 सीसी का एक दमदार इंजन दिया गया है जो की मोटरसाइकिल के सेगमेंट मे सबसे दमदार और सबसे पावरफूल है साथ ही साथ ये गाड़ी 42.6 nm का torque निकाल कर देती है जो इसे और भी ज्यादा दमदार और साथ ही साथ मजबूत भी बनाता है मेरे लिए तो upcoming bikes in india 2024 की लिस्ट मे सबसे ज्यादा पसंद यही बाइक है आपको कौन सी बाइक पसंद है हमे कमेन्ट करके बताइएगा।
Kawasaki Ninja 500 top speed: पहले अगर इस गाड़ी के 0 to 100 की बात करे तो ये गाड़ी मात्र 4.7 सेकंड मे 0-100 की रफ्तार पकड़ लेती है वही इसके टॉप स्पीड की बात करे तो Kawasaki Ninja 500 189 kmph के रफ्तार तक जा सकती है जो की बहुत ज्यादा तो नहीं है लेकिन कम भी नहीं है।
5. Hero Xtreme 125R: (5 upcoming bikes in india 2024)
new bike 2024 मे ये बाइक भी लॉन्च हो रही है जिसकी सीधी टक्कर टीवीएस रेडर और बजाज पल्सर NS125 से होगी ये गाड़ी 1 लाख रुपए के अंदर आती है आपको बता दूँ ये बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें एक IBS के साथ और दूसरी सिंगल-चैनल ABS के साथ लॉन्च होगी ,ये बाइक अग्रेसिव स्टाइल के साथ है, इसको अग्रेसिव लूक दिया गया है ताकि ये ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खिच पाए ये Upcoming bikes best hindi 2024 under 2 lakh और साथ ही साथ ये Upcoming bikes best hindi 2024 under 5 lakhs दोनों category मे ये बाइक आती है।
यही कारण है की ज्यादातर भारतीयों को ये गाड़ी बहुत पसंद आ रही है सस्ती की सस्ती भौकाली लूक भी माइलिज भी बढ़िया देती है बाल बच्चों को आराम से पीछे बैठा भी सकते है बस अब इससे ज्यादा एक आम आदमी को क्या चाहिए।
Hero Xtreme 125R price: Hero Xtreme 125r ex-showroom price 99,500 रुपये है जो की एक मीडिल क्लास फॅमिली को ध्यान मे रख कर बनाया गया है।
Hero Xtreme 125R Power and Engine: इस बाइक को पावर देने के लिए, इसमें 125 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तमाल करा गया है. जो 8,250 rpm पर 11.5 ps की मैक्सिमम पावर निकालता है. जोकि डायमंड फ्रेम पर बेस्ड है.
Hero Xtreme 125R top speed: Hero Xtreme 125r की अगर top speed की बात करे तो ये गाड़ी 100-110 kmph तक की रफ्तार को जा सकती है हाँ माना की बहुत ज्यादा तो नहीं है लेकिन अब 125 cc bikes in india से अब आप और क्या उम्मीद कर सकते है।
Read more…
2 thoughts on “Top 5 upcoming bikes in india 2024: फोटो देखने के बाद हो जाएंगे दीवाने, कौन सी है वो 5 upcoming Crazy bikes in india 2024?”