भारत-चीन : अभी चुनाव खत्म हुए कुछ समय ही हुआ हैं की एक नई खबर और भारतवासियों के लिए बहुत बड़ी खुश खबर आ रही हैं जिसको जानकर आप का मन भी मेरी तरह गद-गद हो जाएगा, चीन की सारी चालाकी धरी की धरी रह जाएगी अगर ऐसा हो जाता हैं जैसा रुस भारत को लेकर दावा कर रहा हैं आप को आगे बताते हैं की रूस ने भारत के लिए क्या खबर निकाल के दी हैं
जैसा की हम सभी को मालूम हैं की चीन कैसा देश है एक चालाक चतुर और मतलबी देश जो दूसरे देशों को कर्ज देकर अपने जाल मे फँसा लेता हैं और फिर उनका अच्छा फायदा उठाता हैं लेकिन इस बार वो अपने ही जाल मे फंस गया है चीन ने नेपाल को 1.37 बिलियन चीनी युआन जो की भारतीय रुपए मे देखा जाए तो अरबों रुपए होते हैं उतना कर्ज दे रखा हैं जिसमे चीन ने 2 एयरपोर्ट भी नेपाल मे बनवाया था अब यही खबर आ रही हैं की नेपाल 3 एयरपोर्ट भारत के हवाले करने वाला हैं अब ये कौन कौन से एयरपोर्ट है उनका नाम आपको बताते हैं
- पोखरा एयरपोर्ट
- गौतम बुद्ध एयरपोर्ट
- त्रिभुवन एयरपोर्ट
पोखरा एयरपोर्ट:
जो सबसे ज्यादा चर्चा मे हैं वो हैं पोखरा एयरपोर्ट और गौतम बुद्ध एयरपोर्ट इसका कारण हैं चीन का इसमे शामिल होना बिल्कुल इन दोनों एयरपोर्ट का निर्माण किसी और ने नहीं बल्कि चीन ने ही करवाया था जानकर हैरानी होगी की कैसे चीन ने बड़ी चालाकी से नेपाल को अपने कर्जे मे फँसा लिया पोखरा एयरपोर्ट की बात करे तो चीन ने पहले बोल हम तुमको गिफ्ट देगा फिर बोला हम तुमको दुख देखा कैसे वो आपको बताते हैं
चीन ने मदद के नाम पर जबरदस्ती नेपाल के पोखरा शहर मे इंटरनेशनल एयरपोर्ट खोल दिया इतना ही नहीं बाद मे इसके पैसे तक वसूलने लग गया ये कहकर की ये एयरपोर्ट कोई मदद नहीं हैं बल्कि इसे बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) के तहत बनाया गया हैं जिसके कारण नेपाल की हालत खराब होने लगी इस एयरपोर्ट का इतना इस्तमाल भी नहीं होता इसी वजह से पैसा भी नहीं बन पा रहा था और चीन का प्रेशर भी बढ़ने लगा हालत ये हो गई की इस एयरपोर्ट पर एक विमान क्रैश भी हो गया जिसमे करीब 70 से भी ज्यादा लोग मारे गए
गौतम बुद्ध एयरपोर्ट :
अगर बात करे गौतम बुद्ध इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तो इसका काम भी चीन ने करवाया था भगवान बुद्ध के जन्मस्थल लुंबिनी मे साल 2022 मे और इसी समय जब प्रधानमंत्री मोदी बुद्ध पूर्णिमा पर जब लुम्बिनी गए तो खास उस एयरपोर्ट पर उतरने से साफ मना कर दिया था फिर वो कुछ दूर जाकर दूसरे जगह पर लैंड किए थे जिसने चीन को खास संदेश दिया था की भारत की क्या मानसिकता है तो अब इसी को लेकर खबर आ रही हैं की ये तीनों एयरपोर्ट पोखरा, गौतम बुद्ध और त्रिभुवन एयरपोर्ट ये सारे भारत को मिल सकते हैं क्यूंकी इन सबको नेपाल नहीं संभाल पा रहा है और न ही इनका कर्ज उतार पा रहा है अब देखते है की आखिर आगे क्या होता और भारत इस पर अपना क्या रुख दिखाता हैं।
शायरी :
तो चलिए जाने से पहले एक सेरो शायरी आपके लिए बोल जाते हैं,
ये मोहब्बत का गणित है जनाब,
यहां दो में से एक गया तो कुछ भी नही बचता..!!!
bawaltimes