Top 3 Best Bikes Under 2 Lakh in India 2024:
भारतीय बाजार में कई सारी कंपनियां अपनी मोटरसाइकिल्स लॉन्च करती हैं जो की एक से बढ़कर एक होती हैं और अलग-अलग तरह की होती हैं जिनमें स्टाइल, लुक, डिजाइन, परफॉर्मेंस,इंजन सब कुछ एक दूसरे से अलग और बेहतरीन दिया गया है ,तो आज हम इस Top 3 Best Bikes Under 2 Lakh in India 2024 लेख मे सबसे बेहतरीन 3 गाड़ियां बताएंगे जो की value for money है जिन्हे देखकर आप का मन भी उन्हे एक बार चलाने का जरूर करेगा।
1. Yahama MT 15 V2
यह गाड़ी भारतीय बाजार में युवाओं को सबसे ज्यादा पसंद आती है ये गाड़ी पहली बार मार्च 2019 में लांच हुई थी उसके बाद से ही इसने युवाओं के दिल पर राज कर लिया और इसका कारण है इसका तेज तर्रार और रिफाइंड इंजन के साथ सबसे बेहतरीन लुक्स जो इसको युवाओं में सबसे पॉपुलर बना देती है। 3 Best Bikes Under 2 Lakh in India 2024
साथ ही साथ सबसे हैरानी की बात यह है इसके खास फीचर्स जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल स्मार्टफोन बैटरी स्टेटस यह सारे फीचर्स दिए गए हैं जो कि आप Y-CONNECT मोबाइल ऐप के जरिए इस्तेमाल भी कर सकते हैं इसमें आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन तक दिया गया है इसके यही फीचर्स और इसका दमदार लुक ही इसे अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन बाइक बना देता है।
Yamaha MT 15V2 On-Road Price– 1.68 लाख रुपए
Yamaha MT 15V2 Specification– 155 cc engine, 18.1 bhp, 14.2 Nm torque, 48 km/l mileage
ये भी पढे — Top 3 Best Jawa Bikes in 2024
2. TVS Apache RTR 160
यह गाड़ी भी एक बढ़िया और दमदार गाड़ियों में से एक है इसकी खास बात यह है की आम यूजेस के लिए यानि की रोजाना के इस्तमाल के लिए ये सबसे बेहतर गाड़ी है इसमें चलाने वाले के साथ-साथ बैठने वाले को भी आराम रहता है क्योंकि यह ज्यादा ऊंची नहीं है और साथ ही साथ इसमें ढेर सारे फीचर दिए गए हैं उसमें से भी खास फीचर है कि इसमें तीन ड्राइव मोड दिए गए है Sports, Urban और Rain जो की इसे अपने segment की गाड़ियों मे सबसे अलग और सबसे बेहतरीन बना देता है।
TVS Apache RTR 160 On-Road Price- 1,23 लाख रुपए
TVS Apache RTR 160 Specification- 159.7 cc engine, 17,31 bhp power, 14.73 Nm torque, 41 kmpl mileage
3. Bajaj Pulsar NS200
Bajaj Pulsar NS 200 बाजार में आते ही धूम मचा रही है कारण है इसका स्पोर्टी लुक, बेहतरीन डिजाइन, सबसे बेहतरीन पावर पिकअप जो इसे सबसे अलग बना देता है मोटरसाइकिलो की भीड़ मे ये गाड़ी सबसे दिखती है और इसकी मेन वजह है इसका मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट,आक्रामक रूख साथ ही साथ Bajaj Pulsar NS 200 में एलईडी टर्न इंडिकेटर, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएलएस.
एक फेस एलईडी हेडलैंप्स जो कि इसकी सेगमेंट में सबसे अलग है इसका ताकतवर और सबसे दमदार इंजन जो की मजबूत पावर निकालता है 6 स्पीड का ट्रांसमिशन गियर आपको बता दे इस गाड़ी के पुराने मॉडल भी रहे हैं जो की पहले भी बाजार मे धूम मचा चुके है ns200 के यह गाड़ी 2024 में दोबारा से नए लुक में लॉन्च की गई है इस गाड़ी में 300mm का फ्रंट डिस्क 230 mm का रियर डिस्क साथ मे ABS टेक्नोलॉजी भी दी गई है.
Bajaj Pulsar NS200 On-Road Price- 1.58 लाख रुपए
Bajaj Pulsar NS200 Specification- 199.5 cc engine, 24.5 PS power, 18.3 Nm torque, 35 kmpl mileage
ये भी पढे — Top 5 upcoming bikes in india 2024
Conclusion-
अगर सब कुछ देख कर कोई एक बात की जाए तो वो ये है की इस price range मे यानी की bike under 2 lakh मे तमाम गाड़ियां आती है जो की एक से बढ़कर एक है पर हमने इन सबमे मे से छाँटकर आपको top 3 गाड़ियां बताईं है।
जो की हमारे जानने मे सबसे बेहतरीन गाड़ियां पर जरूरी नहीं वो आपके लिए भी हो इसलिए जैसी आपकी जरूरत है वैसी गाड़ियां ही ढूँढने का प्रयास करे यानि अपनी जरूरतों को पहले समझे फिर उस हिसाब से कौन सी गाड़ी आप के लिए सही बैठेगी वो गाड़ी पसंद करे बाकी हमने अपने हिसाब से सबसे दमदार बाइक आपको बता और दिखा दी है।
2 thoughts on “Top 3 Best Bikes Under 2 Lakh in India 2024: आम आदमी की पहली पसंद है ये 3 गाड़ियां क्या है पूरी खबर ?”