About us – Bawal Times
bawaltimes.com बहुत ही प्रसिद्ध,पुरानी और सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट है जिसका मुख्य उद्देश्य ताज़ा एवं सबसे बवाल जानकारी को सबसे तेज रीडर तक पहुँचाना है। इस न्यूज़ वेबसाइट को बनाने के लिए कई सारे एक्सपर्ट लेखक दिन रात कड़ी मेहनत करते है. बवाल टाइम्स का मुख्य उद्देश्य अपने पाठको को वेब और मोबाइल के माध्यम से सबसे सटीक और सबसे जरूरी समाचार दिखाना है ताकि वो इस दुनियां मे कहीं पीछे न रह जाए. हम राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, उपयोगकर्ता रुचि जानकारी, ताज़ा खबर , बॉलीवुड , विदेश , खेल समाचार, बवाल खबर, टेक – ऑटो , सरकारी नौकरी के समाचार इत्यादि को कवर करते है हम अपने से ज्यादा अपने पाठकों का ध्यान रखते है और इसीलिए हम बाकियों से अलग हैं।
bawaltimes.com विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। ये वेबसाइट बाकी हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रामाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने समर्पित पाठक वर्ग तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करती है । यह अन्य भाषाई साइटों की तुलना में अधिक विविधतापूर्ण मल्टीमीडिया कंटेंट उपलब्ध कराती है। हमारी संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। साथ ही दुनिया भर में मौजूद हिन्दी भाषी लोगों को अपने नेटवर्क के माध्यम से हजारों तरह तरह की खबरे उपलब्ध कराती है । हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके।
- CEO – SATYAM YADAV
Satyam Yadav बवाल टाइम्स के संस्थापक एवं फाउन्डर है ये एक Blogger के साथ-साथ एक Youtuber भी है ये अब तक कई सक्सेसफुल ब्लॉगस बना चुके है. इन्हे इस फील्ड मे करीब 8 सालों का सफल experience है।