Congress Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव अब करीब आ चुका है वही काँग्रेस ने भी अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है जिसमे तरह-तरह के वादे किए गए है कुल सबसे महत्वपूर्ण ऐसे 25 गारंटियों पर जोर दिया गया है आगे हम आपको जानकारी देते है कौन से है ऐसे सबसे महत्वपूर्ण वादे जो आपको वोट डालने से पहले पता रहना चाहिए।
काँग्रेस के सारे बड़े नेताओ ने मिलकर शुक्रवार को घोषणा-पत्र जारी किया जिसमे उन्होंने हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा है किसान हो महिला हो युवा हो हर किसी के लिए अपने घोषणा-पत्र मे कुछ न कुछ वादे किए है तो आपका समय बर्बाद न करते हुए सीधा आपको बताते है की कौन कौन से वादे काँग्रेस ने अपने manifesto मे किए है।
- Congress Manifesto मे युवाओं के लिए
1. पहली नौकरी पक्की गारंटी देने के लिए शिक्षु एक्ट, 1961 को हटाकर प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम लाया जाएगा। इस कानून के तहत 25 वर्ष से कम उम्र के हर डिप्लोमा धारक और कॉलेज स्नातक को , निजी और सरकारी क्षेत्र की कंपनी में एक साल का प्रशिक्षुता कार्यक्रम प्रदान करेगा। इस कानून के तहत, हर प्रशिक्षु को एक लाख रुपए प्रति वर्ष का मानदेय भी दिया जाएगा।
2. जो हर दूसरे दिन परीक्षाओं के लीक होने की खबर आती है उसको देखते हुए काँग्रेस ने अपने congress manifesto मे इन सब मामलों का तुरंत निपटारा करने के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतों का गठन और पीड़ितों को आर्थिक मुआवजा देने का वादा किया है।
3. केंद्र सरकार में अलग-अलग विभागों मे लगभग 30 लाख रिक्त पदों को भरा जाएगा।
4. स्टार्ट-अप के लिए फंड ऑफ फंड्स योजना का पुनर्गठन किया जाएगा और उपलब्ध फंड का 50 प्रतिशत, 5,000 करोड़ रुपए देश के सभी जिलों में समान रूप से आवंटित किया जाएगा।
5. जो महामारी के समय 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2021 के दौरान सरकारी परीक्षा नहीं दे पाए थे उनको भी राहत देने की बात congress manifesto मे कही गई है।
6. सबसे बडा वादा उन्होंने यानि काँग्रेस ने ये किया है की सरकारी परीक्षाओं और सरकारी पदों के लिए आवेदन शुल्क समाप्त किया जाएगा।
7. सभी छात्र शैक्षिक ऋणों के संबंध में 15 मार्च 2024 तक ब्याज सहित ऋण की देय राशि को माफ किया जाएगा और बैंकों को सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी।
8. congress manifesto के आखिर मे उन्होंने ये कहा है की 21 वर्ष से कम उम्र के सारे प्रतिभाशाली और उभरते खिलाड़ियों को हर महीने 10,000 रुपये की खेल छात्रवृत्ति देने का वादा किया है। -
Congress Manifesto मे शिक्षा के लिए
1. काँग्रेस ने अपने manifesto मे वादा किया है की सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की शिक्षा को निःशुल्क एवं अनिवार्य बनाने के लिए शिक्षा का अधिकार (आर.टी.ई.) अधिनियम में संशोधन होगा ।
2. सरकारी स्कूलों में अलग-अलग प्रयोजनों के लिए विशेष शुल्क मांगे जाने की प्रथा को समाप्त किया जाएगा।
3 manifesto मे ये भी दावा किया गया है की केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। -
Congress Manifesto मे किसानों के लिए
1. काँग्रेस का दावा है उनकी सरकार आने पर सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दी जाएगी।
2. कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) को एक वैधानिक निकाय बनाया जाएगा।
3. खरीद केंद्रों और एपीएमसी पर किसान-विक्रेता को देय न्यूनतन समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) सीधे किसान के बैंक खाते में डिजिटल रूप से जमा किया जाएगा।
4. फसल बीमा को खेत और किसान के अनुरूप बनाया जाएगा। किसान से बीमा राशि के अनुसार प्रीमियम लिया जाएगा और सभी वावीं का निपटान 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।
5. बड़े गांवी और छोटे शहरों में किसानों के लिए खुदरा बाजार स्थापित करा जाएगा, ताकि किसान अपनी उपज ला सकें और उपभोक्ताओं को अच्छे दाम पर बेच सकें ताकि उसका नुकसान न हो। -
Congress Manifesto मे महिलाओ के लिए
1. काँग्रेस गरीब महिलाओ के लिए महालक्ष्मी योजना शुरू करेगी काँग्रेस का ये भी दावा है की घर की सबसे बुजुर्ग महिला के खाते मे हर साल 1 लाख रुपए भेजे जाएंगे।
2. इन योजनाओ को चरणों मे शुरू किया जाएगा और इस योजना का लाभार्थियों को कितना फायदा मिल रहा है इसका भी आकलन किया जाएगा ताकि इसका फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके।
3. काँग्रेस ने बड़ा दावा करते हुए ये भी कहा है की 2025 से केंद्र सरकार की 50% नौकरियां महिलाओ के लिए आरक्षित की जाएंगी।