Elon Musk भारत मे Modi से मुलाकात और किया भारत के लिए बड़ा ऐलान ? क्या है पूरी खबर ??

elon musk in india

Elon Musk in India Hindi: नरेंद्र मोदी और एलोन मस्क मे मुलाकात पिछले साल भी हुई थी जब भारत के प्रधानमंत्री अमेरिका दौरे पर गए हुए थे जहां पर उनकी मुलाकात tesla ceo elon musk से हुई थी उस समय भी एलन मस्क ने 2024 मे भारत आने का वादा किया था साथ मे उन्होंने कहा था की वो भारत मे अपने प्लांट लगाने मे रुचि रखते है और जल्द ही इसको लेकर चर्चा भी करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

इससे पहले भी यानी साल 2022 मे भी एलन मस्क अपनी टेस्ला कार को भारत मे लाना चाहते थे और बेचना चाहते थे लेकिन उस समय मोदी सरकार ने उन्हे ऐसा नहीं करने दिया क्यूंकी सरकार चाहती थी की टेस्ला अपना प्लांट भारत मे ही लगाए,

भारत मे ही गाड़ियां बनाए और फिर उनको बेचे लेकिन elon musk चीन से गाड़ियां भारत मे एक्सपोर्ट करके बेचना चाहते थे जिसपर सरकार ने भी दबा के इंपोर्ट ड्यूटी (Import Duty) लगा रखी थी बाहर से आने वाली गाड़ियों पे करीब 100% का टैक्स जिसके बाद elon ने अपने कदम पीछे कर लिए थे।

सरकार की नई इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल पॉल‍िसी:

अभी हाल ही मे मोदी सरकार ने नई इलेक्ट्रिक व्‍हीकल पॉलिसी को लॉन्च कर दिया है जिसके तहत देश मे कम से कम 50 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ मैन्‍यूफैक्‍चरिंग इकाइयां लगाने वाली कंपनियों को आयात शुल्क मे थोड़ी रियायते दी जाएंगी। वैसे इस पॉलिसी का मेन मकसद यह है कि सरकार नई-नई कंपनियों को खासकर टेस्ला जैसी कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आकर्षित करना चाहती है और हां साथी आपको बता दें कि टेस्ला ( tesla investment in india ) अपने प्लांट को गुजरात महाराष्ट्र और तमिलनाडु में स्थापित कर सकती है

मुकेश अंबानी और एलन मस्क अब एक साथ: 

अब अगर टेस्ला भारत में अपने प्लांट्स को लगाएगी तो यह भी सच है कि वह डायरेक्ट अपने प्लांट को तो लगा नहीं सकती उसको कोई ना कोई बड़ा साथी तो चाहिए होगा जिसकी भारत में मजबूत पकड़ हो और मुकेश अंबानी के अलावा दूसरा बेहतर ऑप्शन कोई नहीं है जिसके बाद से ही एलोन मस्क अपने इलेक्ट्रिकल व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग के लिए ज्वाइंट वेंचर के रूप में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को साथ में ले सकते हैं उनके साथ बातचीत भी चल रही है इसके बाद से ही देश के कई राज्यों में जगह,जमीन को भी देखा जा चुका है उसकी तलाश भी की जा चुकी है और जल्दी टेस्ला रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर अपना प्लाट भारतीय बाजार में खोल सकती है।

Elon Musk investment in india ( एलन मस्क कितना करेंगे निवेस ) :

सूत्रों के मुताबिक एलन मस्क ने अनाउंस किया है कि elon musk india मे करीब दो से तीन बिलियन डॉलर इनवेस्ट करेंगे यहां तक कि वह टेस्ला का उत्पादन सिर्फ भारत में बेचने के लिए नहीं बल्कि भारत में मैन्युफैक्चर करने के साथ ही साथ वह दूसरे देशों में भी उसकी सप्लाई करेंगे उसको एक्सपोर्ट करेंगे ग्लोबल मार्केट में। जो की इंडिया के लिए बहुत बड़ी बात है ऐसा होता है तो हमारे देश मे और भी दूसरे बड़ी कंपनियों के निवेश आने लग जाएंगे

भारत का इसमे क्या फायदा है ? 

एलन मस्क भारत मे टेस्ला के प्लांट्स लगने के बाद और टेस्ला कारों की मैन्युफैक्चरिंग भारत में स्टार्ट होने के बाद इसमें फायदा पूछने की जरूरत ही नहीं है पहले तो यही फायदा होगा कि देश में रोजगार बढ़ेगा,देश की इकोनॉमी आगे बढ़ेगी देश का विकास होगा लोगों का ग्रोथ होगा जॉब्स ऑपच्यरुनिटीज बढ़ेंगे,आर्थिक हालात सुधरेंगे।

धीमे-धीमे हम डेवलपिंग से डेवलप्ड नेशन की तरफ अग्रसर होंगे और इसके साथ ही साथ अगर टेस्ला जैसी बड़ी कंपनी यानी एलॉन मस्क के जैसे बड़े उद्योगपति अगर भारत की जमीन पर भारत पर अपना मैन्युफैक्चरिंग करते हैं यानी भारत पर भरोसा दिखाते हैं तो इसका बहुत बड़ा असर पड़ेगा दूसरे देशों पर।

जिसकी वजह से उनको देखकर की इतनी बड़ी कंपनी इतने बड़े सीईओ इतने बड़े उद्योगपति अगर भारत पर विश्वास कर सकते हैं तो दूसरे बिजनेसमैन भी  भारत पर भरोसा करने लगेंगे और अपना पैसा धीमे-धीमे भारत पर निवेश और भारत मे निवेश करने लगेंगे।

 

 

One thought on “Elon Musk भारत मे Modi से मुलाकात और किया भारत के लिए बड़ा ऐलान ? क्या है पूरी खबर ??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *