Elvish Yadav Today News: सोशल मीडिया के सबसे बड़े स्टार एल्विश यादव (Elvish Yadav) जो कि इस समय बुरा फंस गए है उनके ऊपर केस भी दर्ज हो चुका है वो हमेशा किसी न किसी कारण से हेडलाइन्स मे बने रहते है इस बार भी आपको मालूम होगा Elvish Yadav News के द्वारा की उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह एक दूसरे YouTuber Maxtern(Sagar Thakur) को मारते हुए नज़र आ रहे हैं।
आपको बता दें कि अब मामला बहुत आगे बढ़ चुका है पहले तो Maxtern ने आईपीसी 147, 149, 323 और 506 के तहत एल्विश पर FIR दर्ज करवाई थी लेकिन अब इसमे नया मोड आ गया है क्या है पूरी खबर और Elvish Yadav Latest News वो आपको आगे बताते है।
1. Elvish yadav vs Maxtern Full Fight:
Elvish Yadav Today News: शुरू से शुरू करते हैं असल में यह सारा मामला तब शुरू हुआ जब एल्विश यादव ISPL T10 क्रिकेट मैच खेलने गए हुए थे जहां सचिन तेंदुलकर से लेकर अक्षय कुमार भी खेल रहे थे वही पर एल्विश यादव मुनव्वर फारुकी से हंसते हुए गले लग जाते है इसके बाद से ही कई लोग उनसे नाराज हो गए क्योंकि एल्विश यादव की छवि एक कट्टर हिंदू के रूप में सोशल मीडिया पर है।
इस फोटो के बाद से उनके कई प्रशंसक और कई लोग उनसे गुस्सा हो गए उसमें सबसे मुख्य चेहरा था Randomsena का ये वह नाम है जो ट्विटर,इंस्टाग्राम,यूट्यूब हर जगह कैम्पैन चलवाते हैं और जो लोग हिन्दू भगवानों को गालियां देते है उनको जेल मे डलवाते है चाहे वो कितना ही बड़ा स्टार क्यों न हो।
Randomsena ने एल्विश यादव के खिलाफ जंग छेड़ दी मुन्नवर फारूकी के साथ गले मिलने के कारण फिर इन दोनों के बीच में झगड़ा चल ही रहा था कि Maxtern बीच में कूद पड़ते हैं जिसंके बाद बात आमने सामने मिलने पर आ जाती है और मिलने के बाद ही सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की Maxtern को तमाचा मारते हुए वीडियो वायरल हो जाती है जो की आप Elvish Yadav Today News मे देख रहे है।
1.1 elvish yadav vs maxtern full fight video
2. तुझे और तेरे परिवार को जिंदा जला दूंगा – Maxtern
वीडियो के वायरल होने के बाद एल्विस ने अपना पक्ष रखते हुए बताया उनकी Maxtern के साथ कई बार मुलाकात हो चुकी है लेकिन कभी इस तरीके से मतभेद नहीं हुआ था अच्छे से एक दूसरे से दोनों मिले थे उनका कहना है कि Maxtern सोशल मीडिया पर अटेंशन लेने के लिए हमेशा ऐसा काम करता रहता है।
उसने कई बार मेरे फेन्स को गवार भी कहा था और आगे एल्विस यादव ने बड़ी बात कहते हुए कहा कि फोन पर बातचीत के दौरान Maxtern ने उनसे यानी कि एल्विस यादव से कहा था कि तुझे और तेरे परिवार को जिंदा जला दूंगा इसके बाद से ही एल्विस यादव बहुत गुस्से में थे और जब वह स्टोर में Maxtern से मिलने गए तो वहां पर वह पहले से ही सब कुछ सेट करके बैठा हुआ था कैमरा सेटअप किया था,माइक लगाया हुआ था और Maxtern अकेले नहीं था वह चार लोग थे जो की एलविश ने अपने एक 14 मिनट के वीडियो में बताया है।
3. Maxtern ने वापस ले लिया केस
ये Maxtern के whatsapp का स्क्रीनशॉट निकल के आ रहा है जिसमे वो केस को वापस और खत्म करने की ओर इशारा कर रहे है। जैसा की आप इस फोटो मे देख सकते है।
Elvish Yadav and Maxtern Controversy के बीच रजत दलाल आ चुके है वो कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर Maxtern के साथ Live आए हुए थे और उनके साथ ही बैठे हुए थे। वो इस लड़ाई को सूलह कराने आए हुए है उन्होंने Maxtern से इंस्टाग्राम लाइव पर ही ये भी कहलवाया की Elvish Yadav उनके घर पे आए और बड़े लोगों को इस मुद्दे पर बात करने दी जाए और उन्ही लोगों को इस मैटर को सुलझाने दिया जाए।
अब क्या Elvish yadav vs Rajat dalal होगा क्या? आप को बता दूं की रजत दलाल 1 दिन पहले भी लाइव आए हुए थे और एल्विस यादव का इस मैटर पर साथ भी दिया था उसके अगले ही दिन वो Maxtern के साथ दिखाई दिए और केस खत्म करने को कहा तो ये सब देख के ऐसा ही लग रहा है की वो ये सब मामला और आगे नहीं बढ़ाना चाहते बल्कि इसको यही शांति के साथ खत्म करना चाहते है जहां तक हमारे समझ मे आ रहा है बाकी आप इसपे क्या सोचते है बताइएगा।
4. कौन है Rajat Dalal?
सोशल मीडिया पर फिटनेस इंफ्यूलेंसर के नाम से जाने जाते है रजत दलाल powerlifting मे उन्होंने कई सारे मेडल्स और कई ट्रॉफीस जीत रखी है वो सोशल मीडिया पर भी बहुत active रहते है बराबर फिटनेस और कैरियर को लेकर युवाओ को मोटवैशन देते रहते है।
ये भी पढे-
One thought on “Elvish Yadav Today News: Maxtern ने वापस ले लिया केस बताई बड़ी वजह?”