ऐसी महिला जिसकी नौकरी गई, तलाख हुआ, 36 लाख का कर्ज और आज है खुद का प्राइवेट जेट कमाई इतनी…..

from-36-lakh-loan-to-having-own-private-jet-hindi-real-stories

जीवन मे कठनाइयाँ सिर्फ लड़कों को ही नहीं लड़कियों को भी आती है, कुछ करने की चाह उन्हे भी होती है और कुछ ऐसी भी होती है जो सिर्फ कहती नहीं हालातों और मुश्किलों से लड़ती है और जो चाहा उसको पाकर रहती है आज bawaltimes आपके लिए एक ऐसी ही लड़की की कहानी लेकर आया है जिसने हर पग पर मुश्किलों को झेला लेकिन कभी हार नहीं मानी और अपने दम पर अपने आप को साबित करके दिखाया। 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

जब कठिन और मुश्किल समय होता है, जब हर कोई आपके सपनों पर हँसता है आपकी मेहनत का मजाक बनाता है तब उसी समय कोई हार मानकर जो दुनियां कहती उसकी सुनकर उनके मुताबिक काम करने लगता है उनको खुश करने लगता है लेकिन उन्ही मे से कुछ अलग होते है जो अपने आप की सुनती है भले उन्हे सफलता तुरंत नहीं मिलती लेकिन बस प्रयास करते रहते है फिर जब वे सफल होते है तो bawaltimes जैसी बड़े न्यूज चैनल्स उनके बारे मे लिखते है

आज हम जिस लड़की की बात करने जा रहे है वो इंग्लैंड की रहने वाली है और उस लड़की का नाम लिसा जॉनसन है, लिसा भी बाकी महिलाओ की तरह थी रोज का चूल्हा बर्तन करती अपने पति को खुश करने का प्रयास करती शादी के कुछ दिन बाद ही लिसा का अपने पति से तलाख हो जाता है और किस्मत इतनी बेरहम अकेले हुई तो नौकरी से भी निकाल फेक दी गई उनका हालत ऐसी हो गई थी जैसे एक तरफ कुंआ हो और एक तरफ नदी जिसमे ढेर से मगरमच्छ आपके स्वागत मे मुंह खोले बैठे हो।

 

लेकिन इन सब मुश्किलों के बाद भी दो जुड़वा बच्चों की माँ ने हार नहीं मानी और इस मतलब की दुनियाँ मे खुद का मतलब ढूँढने निकल गई लेकिन अगर किसी का हाथ सर पे न हो तो इस्तमाल होते देर नहीं लगती इन्ही सब मुश्किलों को झेलते हुए लिसा आगे बढ़ रही थी उन्होंने 36 लाख का बैंक से लोन लिया और यकीन नहीं करेंगे की उन्होंने मात्र 7 साल मे सिर्फ वो लोन ही नहीं भरा बल्कि 165 करोड़ रुपए की अपनी नेट वर्थ बना डाली और आज खुद के प्राइवेट जेट मे घूमती है।

लिसा जॉनसन अपनें पिता के साथ रहती थी उनका बचपन भी बेहद गरीबी मे बीता उनकी गरीबी का मजाक तक उड़ाया गया उन्हे सेकंड हैंड कपड़े तक पहनने पड़े। लिसा ने बीच मे ही स्कूल भी छोड़ दिया था फिर उन्होंने एक प्राइवेट नौकरी करी उन पैसों को बचाकर 27 साल की उम्र मे कानून (law) की डिग्री ली यह वही समय था जब उनका अपनी पति से तलाख हो गया तब तक वो दो बच्चों की माँ बन चुकी थी अब पैसे भी नहीं थे पति भी निकल लिए और दो बच्चे अलग दे गए यहाँ पर लिसा जॉनसन ने बांकियों की तरह नदी मे छलांग नहीं मारी न तो पंखे पर झूली बल्कि उन्होंने,

कुछ पैसे लोन पर लिए उनसे business ideas से जुड़ी किताबे पढ़ने लगी और वो जो पढ़ती थी उसे लोगों को बताने और सिखाने लगी आसान भाषा मे बोलू तो टीचिंग करने लगी 2017, से उन्होंने करीब 50,000 लोगों को पैसे लेकर ट्रैनिंग दी खुद का कोर्स बेचना शुरू करा नए अलग अलग धंधे चालू कर दिए जिनमे से कुछ चले कुछ फेल हो गए उन्होंने अपने एक इंटरव्यू मे ये तक बताया की उन्होंने एक बार मात्र एक घंटे के अंदर 10 करोड़ रुपए के करीब पैसे कमाए थे। साथ ही साथ वो इस समय “making money online” पॉडकास्ट की Host भी हैं. 

लिसा जॉनसन का कहना है ” एक दिन मे कुछ नहीं मिलता लेकिन लगे रहे तो एक दिन सब कुछ मिलता है ”  

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *