Google Pixel 9 Pro fold Release Date in India? सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ-साथ ये है खास New फीचर!

google pixel 9 pro fold

Google Pixel 9 Pro fold Launch Date:गूगल ने पिछले साल foldable phones में अपनी एंट्री कर दी थी google pixel fold phones launch करके लेकिन अभी भी फोल्डेबल फोंस के मार्केट में दमदार पोजीशन पर सैमसंग का ही नाम आता है

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

जो की सबसे ऊपर है लेकिन इस समय अगर आप भी एक फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं तो अभी कुछ देर रुक जाइए और इसको लॉन्च हो जाने दीजिए फिर एक बढ़िया फोन सिलेक्ट करके खरीदिएगा  हम आपको आगे दिखाते हैं Google Pixel 9 Pro fold feature and specification. क्या खास है इस गूगल के शानदार प्रोडक्ट मे। 

Google Pixel 9 Pro fold
Google Pixel 9 Pro fold

जैसा कि आप लोग को मालूम ही है गूगल पिक्सल के फोन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा पसंद किए जाते हैं और हाल ही में कंपनी ने गूगल पिक्सल 8 को भी भारत में लॉन्च किया था जिसकी काफी डिमांड भी थी और काफी फोन भारत में गूगल ने बेचे भी थे

अब गूगल अपना नया फोन लॉन्च कर रहा है जिसका नाम है गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड जिसमें कई सारी खास स्पेसिफिकेशंस और खास चीज़े दी गई है इस पोस्ट मे आपको Google Pixel 9 Pro fold Specification, Camera, Ram, Storage, Display, Battery सहित सारी जानकारियाँ देंगे यहाँ तक की इस फोन मे गूगल सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी दे सकता है।

Google Pixel 9 Pro fold Launch Date :  

अभी तक हमारी जानकारी के अनुसार से गूगल का गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड कंपनी के द्वारा लांच करने की आधिकारिक तय सीमा तो नहीं दी गई है लेकिन अनुमान यही लगाया जा रहा है टेक्नोलॉजी और मोबाइल जगत की जो प्रसिद्ध वेबसाइट हैं उनके मुताबिक या फोन अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

अगर हम इस फोन के Google Pixel fold price in india की बात करे तो ये फोन Rs 1,47,490 का आ सकता है और इसके कम्पैरिसन मे सैमसंग के foldable फोन की बात करे तो samsung fold phones price in india करीब डेढ़ लाख रुपए मे आता है।

Google Pixel 9 Pro fold Features :

इस बार गूगल पिक्सल 9 सीरीज में कुल चार फोन लॉन्च कर रहा हैं वो भी उनके कोड नाम के साथ जो की कुछ इस प्रकार है-

  1. Pixel 9  – कोडनेम – “tokay”
  2. Pixel 9 Pro – कोडनेम – “caiman”
  3. Pixel 9 Pro XL – कोडनेम – “komodo”
  4. Pixel 9 Pro Fold – कोडनेम – “comet”

अगर इस फोन के कुछ key features की बात करें तो इस फोन में चिपसेट Google Tensor G2 का दिया हुआ है और सीपीयू “Octa core 2.85 GHz, Dual core, Cortex X1 + 2.35 GHz, Dual core, Cortex A78 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A55 + Quad core” है। 

इस फोन में 12 GB का RAM दिया गया है और ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड भी 13 है और 5000 mah की बैटरी के साथ यह फोन आता है जिसका डिस्प्ले 7.6 इंचेज का अगर सेंटीमीटर में बात करें तो 19.3 सेंटीमीटर और अगर इसकी स्क्रीन प्रोटक्शन की बात करें इसमे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया है और ग्लास वेक्टर भी साथ मे दिया हुआ है और डिस्प्ले टाइप  OLED है और  Google Pixel 9 Pro fold फूल एचडीआर को सपोर्ट करता है।

Google Pixel 9 Pro fold Camera :

अब आगे इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं कि Google Pixel 9 Pro fold का कैमरा कैसा है और पूरे Google Pixel fold के डिटेल्स आपको देते है :

Camera Setup  Triple
Resolution  48 MP f/1.7, Wide Angle (82° field-of-view), Primary Camera(25 mm focal   length, 2″ sensor size, 0.8µm pixel size)10.8 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle   Camera(3″ sensor size, 1.25µm pixel size)10.8 MP f/3.05, Telephoto   Camera(3.1″ sensor size, 1.22µm pixel size)
Autofocus  Yes, Phase Detection autofocus, Laser autofocus
OIS  Yes
Flash  Yes, LED Flash
Image Resolution  8000 x 6000 Pixels
Settings  Exposure compensation, ISO control
Shooting Modes  Continuous Shooting
Camera Features Digital Zoom
Auto Flash
Face detection
Touch to focus
Video Recording 3840×2160 @ 30 fps
1920×1080 @ 30 fps
Video Recording Features  Video HDR
 FRONT CAMERA
 Camera Setup  Dual
 Resolution  8 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera(24 mm focal length, 1.12µm pixel size)9.5 MP f/2.2, Wide Angle Camera(1.22µm pixel size)
 Camera  Features  Fixed Focus
 Video   Recording  3840×2160 @ 30 fps
1920×1080 @ 30 fps

Google Pixel 9 Pro fold Storage :

इस फोन मे स्टॉरिज का अच्छा ख्याल रखा गया है इन्टर्नल स्टॉरिज हो या फिर एक्सटर्नल स्टॉरिज सारी चीजों का बारी की के साथ ख्याल रखा गया है-

 Internal Memory 256 GB
 Expandable Memory No
 USB OTG Yes
 Storage Type UFS 3.1

Google Pixel 9 Pro fold Network and Connectivity :

अगर इस फोन मे दिए नेटवर्क और कानेक्टिविटी की बात करे तो कुछ इस प्रकार से दिया गया है जो की आप आगे देख सकते है पूरे विश्लेषण के साथ जानकारी दी गई है-

 SIM Slot(s)  Dual SIM, GSM+GSM
 SIM Size  SIM1: Nano, SIM2: eSIM
 Network Support   5G Supported in India,  4G Supported in India,  3G, 2G
 VoLTE  Yes
 SIM 1  5G bands, 4G bands,   3G bands, 2G bands,   GPRS,  EDGE,

 Expand

 
 SIM 2  5G bands, 4G bands,   3G bands, 2G bands,   GPRS, EDGE,

 Collapse

 
 Bands  Features
 5G ba nds  FDD N1 / N2 / N3 / N5 / N7 / N8 / N12 / N14 / N20 / N25 / N28 / N30
   TDD N38 / N40 / N41 / N48 / N66 / N71 / N75 / N76 / N77 / N78 / N79
 4G  bands  TD-LTE 2600(band 38) / 2300(band 40) / 2500(band 41) / 1900(band 39) / 3500(band 42)
   FD-LTE 2100(band 1) / 1800(band 3) / 2600(band 7) / 900(band 8) / 700(band 28) / 1900(band 2) / 1700(band 4) / 850(band 5) / 700(band 13) / 700(band 14) / 700(band 17) / 850(band 18) / 850(band 19) / 800(band 20) / 1900(band 25) / 850(band 26) / 700(band 29) / 2300(band 30)
 3G  bands  UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz
2G Bands  GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz
 GPRS  Available
 EDGE  Available
Wi-Fi Yes, Wi-Fi 6 (802.11 a/b/g/n/ac/ax) 5GHz, MIMO
Wi-Fi Features Mobile Hotspot
Bluetooth Yes, v5.2
GPS Yes with A-GPS, Glonass
NFC Yes
USB Connectivity Mass storage device, USB charging

 

Google Pixel 9 Pro fold Battery :

इस फोन मे दिए बैटरी की बात करे तो इसकी कुछ इस प्रकार से तारीफ है –

 

 Capacity   4821 mAh
 Type  Li-Polymer
 Removable  No
 Wireless Charging  Yes
 Quick Charging  Yes, Fast, 30W
 USB Type-C  Yes

 

हमने इस पोस्ट के जरिए आपको Google Pixel 9 Pro fold Launch Date in India साथ मे features ,specification, storage, Camera , Network and  connectivity से लेकर सारी जानकारियां आपको साझा की गई है अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो और पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा ताकि हम इससे रिलेटेड और भी ज्यादा से ज्यादा कार्य कर पाए और आपको अपडेटेड रख पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *