Google Pixel 9 Pro fold Launch Date:गूगल ने पिछले साल foldable phones में अपनी एंट्री कर दी थी google pixel fold phones launch करके लेकिन अभी भी फोल्डेबल फोंस के मार्केट में दमदार पोजीशन पर सैमसंग का ही नाम आता है
जो की सबसे ऊपर है लेकिन इस समय अगर आप भी एक फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं तो अभी कुछ देर रुक जाइए और इसको लॉन्च हो जाने दीजिए फिर एक बढ़िया फोन सिलेक्ट करके खरीदिएगा हम आपको आगे दिखाते हैं Google Pixel 9 Pro fold feature and specification. क्या खास है इस गूगल के शानदार प्रोडक्ट मे।
जैसा कि आप लोग को मालूम ही है गूगल पिक्सल के फोन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा पसंद किए जाते हैं और हाल ही में कंपनी ने गूगल पिक्सल 8 को भी भारत में लॉन्च किया था जिसकी काफी डिमांड भी थी और काफी फोन भारत में गूगल ने बेचे भी थे
अब गूगल अपना नया फोन लॉन्च कर रहा है जिसका नाम है गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड जिसमें कई सारी खास स्पेसिफिकेशंस और खास चीज़े दी गई है इस पोस्ट मे आपको Google Pixel 9 Pro fold Specification, Camera, Ram, Storage, Display, Battery सहित सारी जानकारियाँ देंगे यहाँ तक की इस फोन मे गूगल सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी दे सकता है।
Google Pixel 9 Pro fold Launch Date :
अभी तक हमारी जानकारी के अनुसार से गूगल का गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड कंपनी के द्वारा लांच करने की आधिकारिक तय सीमा तो नहीं दी गई है लेकिन अनुमान यही लगाया जा रहा है टेक्नोलॉजी और मोबाइल जगत की जो प्रसिद्ध वेबसाइट हैं उनके मुताबिक या फोन अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
अगर हम इस फोन के Google Pixel fold price in india की बात करे तो ये फोन Rs 1,47,490 का आ सकता है और इसके कम्पैरिसन मे सैमसंग के foldable फोन की बात करे तो samsung fold phones price in india करीब डेढ़ लाख रुपए मे आता है।
Google Pixel 9 Pro fold Features :
इस बार गूगल पिक्सल 9 सीरीज में कुल चार फोन लॉन्च कर रहा हैं वो भी उनके कोड नाम के साथ जो की कुछ इस प्रकार है-
- Pixel 9 – कोडनेम – “tokay”
- Pixel 9 Pro – कोडनेम – “caiman”
- Pixel 9 Pro XL – कोडनेम – “komodo”
- Pixel 9 Pro Fold – कोडनेम – “comet”
अगर इस फोन के कुछ key features की बात करें तो इस फोन में चिपसेट Google Tensor G2 का दिया हुआ है और सीपीयू “Octa core 2.85 GHz, Dual core, Cortex X1 + 2.35 GHz, Dual core, Cortex A78 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A55 + Quad core” है।
इस फोन में 12 GB का RAM दिया गया है और ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड भी 13 है और 5000 mah की बैटरी के साथ यह फोन आता है जिसका डिस्प्ले 7.6 इंचेज का अगर सेंटीमीटर में बात करें तो 19.3 सेंटीमीटर और अगर इसकी स्क्रीन प्रोटक्शन की बात करें इसमे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया है और ग्लास वेक्टर भी साथ मे दिया हुआ है और डिस्प्ले टाइप OLED है और Google Pixel 9 Pro fold फूल एचडीआर को सपोर्ट करता है।
Google Pixel 9 Pro fold Camera :
अब आगे इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं कि Google Pixel 9 Pro fold का कैमरा कैसा है और पूरे Google Pixel fold के डिटेल्स आपको देते है :
Camera Setup | Triple | |
Resolution | 48 MP f/1.7, Wide Angle (82° field-of-view), Primary Camera(25 mm focal length, 2″ sensor size, 0.8µm pixel size)10.8 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera(3″ sensor size, 1.25µm pixel size)10.8 MP f/3.05, Telephoto Camera(3.1″ sensor size, 1.22µm pixel size) | |
Autofocus | Yes, Phase Detection autofocus, Laser autofocus | |
OIS | Yes | |
Flash | Yes, LED Flash | |
Image Resolution | 8000 x 6000 Pixels | |
Settings | Exposure compensation, ISO control | |
Shooting Modes | Continuous Shooting | |
Camera Features | Digital Zoom Auto Flash Face detection Touch to focus |
|
Video Recording | 3840×2160 @ 30 fps 1920×1080 @ 30 fps |
|
Video Recording Features | Video HDR | |
FRONT CAMERA | ||
Camera Setup | Dual | |
Resolution | 8 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera(24 mm focal length, 1.12µm pixel size)9.5 MP f/2.2, Wide Angle Camera(1.22µm pixel size) | |
Camera Features | Fixed Focus | |
Video Recording | 3840×2160 @ 30 fps 1920×1080 @ 30 fps |
Google Pixel 9 Pro fold Storage :
इस फोन मे स्टॉरिज का अच्छा ख्याल रखा गया है इन्टर्नल स्टॉरिज हो या फिर एक्सटर्नल स्टॉरिज सारी चीजों का बारी की के साथ ख्याल रखा गया है-
Internal Memory | 256 GB |
Expandable Memory | No |
USB OTG | Yes |
Storage Type | UFS 3.1 |
Google Pixel 9 Pro fold Network and Connectivity :
अगर इस फोन मे दिए नेटवर्क और कानेक्टिविटी की बात करे तो कुछ इस प्रकार से दिया गया है जो की आप आगे देख सकते है पूरे विश्लेषण के साथ जानकारी दी गई है-
SIM Slot(s) | Dual SIM, GSM+GSM | |||||||||||||||||
SIM Size | SIM1: Nano, SIM2: eSIM | |||||||||||||||||
Network Support | 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G | |||||||||||||||||
VoLTE | Yes | |||||||||||||||||
SIM 1 | 5G bands, 4G bands, 3G bands, 2G bands, GPRS, EDGE,
Expand |
|||||||||||||||||
SIM 2 | 5G bands, 4G bands, 3G bands, 2G bands, GPRS, EDGE,
Collapse |
|||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||
Wi-Fi | Yes, Wi-Fi 6 (802.11 a/b/g/n/ac/ax) 5GHz, MIMO | |||||||||||||||||
Wi-Fi Features | Mobile Hotspot | |||||||||||||||||
Bluetooth | Yes, v5.2 | |||||||||||||||||
GPS | Yes with A-GPS, Glonass | |||||||||||||||||
NFC | Yes | |||||||||||||||||
USB Connectivity | Mass storage device, USB charging |
Google Pixel 9 Pro fold Battery :
इस फोन मे दिए बैटरी की बात करे तो इसकी कुछ इस प्रकार से तारीफ है –
Capacity | 4821 mAh |
Type | Li-Polymer |
Removable | No |
Wireless Charging | Yes |
Quick Charging | Yes, Fast, 30W |
USB Type-C | Yes |
हमने इस पोस्ट के जरिए आपको Google Pixel 9 Pro fold Launch Date in India साथ मे features ,specification, storage, Camera , Network and connectivity से लेकर सारी जानकारियां आपको साझा की गई है अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो और पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा ताकि हम इससे रिलेटेड और भी ज्यादा से ज्यादा कार्य कर पाए और आपको अपडेटेड रख पाए।