Jp morgan on modi : कोई आम आदमी नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टमेंट बैंक जेपी मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमन ने प्रधानमंत्री के लिए बड़ा बयान दे दिया है जिसके बाद हर कोई हैरान है असल में उन्होंने नरेंद्र मोदी की जमकर बिल्कुल खुलकर तारीफ के पुल बांध दिए हैं उन्होंने बिना कोई झिझक के साफ-साफ कह दिया है कि पीएम मोदी भारत में “अविश्वशनीय कार्य कर रहे है” और क्या कहा वो आपको आगे आर्टिकल मे बताते है।
कौन है Jp morgan और उनके सीईओ जेमी डिमन
जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी अमेरिका देश का सबसे बड़ा बैंक है वही अगर बाजार पूंजीकरण की बात करे तो ये दुनिया का सबसे बड़ा बैंक है जिसकी स्थापना 1871 मे की गई थी और इसका मुख्यालय न्यूयार्क शहर मे है इनकी कुल संपत्ति 3.9 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा है अगर रुपए मे कन्वर्ट करने जाए तो गिनती ही करते रह जाएंगे यहाँ तक की फोर्ब्स ग्लोबल 2000 रैंकिंग में जेपी मॉर्गन चेज़ को #1 स्थान दिया गया था।
अब आप ये तो समझ गए होंगे की ये कोई आम आदमी नहीं है जिन्हे ये सब बोलने के पैसे मिले होंगे और न ही किसी की औकत है जो इन्हे खरीद ले ये तो बात हो गई jp morgan और उनके ceo की अब बात करते है उन्होंने नरेंद्र मोदी के बारे मे क्या बोल दिया है जिसके बाद से बवाल चल रहा है।
अमेरिका को मोदी चाहिए
मंगलवार के दिन इकोनामिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जेमी डिमन ने नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा भारत मे लागू किए गए आर्थिक सुधारो की प्रशंसा की और साथ ही साथ यह भी कहा कि इनमें से कुछ चीजों को अमेरिका में भी पेश किया जाना चाहिए साथ ही साथ jp morgan praises modi मे जेमी डिमन ने कहा की “पीएम मोदी ने भारत में अविश्वसनीय काम किया है मैं यहां के लिबरल प्रेस को जानता हूं जब उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला तो उन्होंने उनकी जमकर आलोचना की“। जेमी डिमन सिर्फ यहीं तक नहीं रुके बल्कि ये तक कह डाला की “अमेरिका को एक मोदी जैसा नेता चाहिए”
ये भी पढे- elon musk भारत मे मोदी से होगी ये बात
मोदी सख्त आदमी है
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने देश को ऊपर की तरफ ले जा रहे हैं और यह ऐसा इसलिए हो पा रहा है क्योंकि वह आदमी बहुत ही सख्त हैं उन्होंने आगे कहा कि उनके पास एक अविश्वसनीय शिक्षा प्रणाली और विश्वसनीय बुनियादी ढांचा भी है आगे बढ़ते हुए jp morgan ceo ने कहा कि हमारे यहां यानि की अमेरिका में भी इसकी थोड़ी जरूरत है ,बदलाव के लिए आपको सख्त होना भी चाहिए और आगे बढ़ने के लिए सख्त होना पड़ेगा जो की भारत के प्रधानमंत्री है।
और क्या-क्या बोला jp morgan के सीईओ जेमी डिमन ने
1. भारत में करीब 28 राज्य और कुछ केंद्र शासित प्रदेश हैं और यह लगभग एक यूरोप जैसा है बल्कि बहुत बड़ा देश है जिसमें भारी मात्रा पर भ्रष्टाचार भी होता था जिसे पीएम मोदी खत्म कर रहे हैं नरेंद्र मोदी 2014 में पहली बार सत्ता में आए थे उन्होंने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में लाकर के खड़ा कर दिया है उनके नेतृत्व का ही नतीजा है कि भारत कई पायदान ऊपर चढकर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
2. वह बोले कि नरेंद्र मोदी ने 70 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुलवाए जिसमे ट्रांसफर पेमेंट की सुविधा चल रही है सबसे तेज ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा वो भी छोटे से छोटे दुकानों पर ये सुविधा चालू है और हर कोई इसका इस्तमाल भी कर रहा है इतने बड़े देश मे इस तरह की सुविधा को इतनी जल्दी इस स्तर तक बड़ा करना भी बहुत सराहना करने वाली बात है।
But, does the CEO of JP Morgan know more than Dhruv Rathee?pic.twitter.com/U4hj6CaYoV
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) April 25, 2024