Lok Sabha Election 2024: 2 महीने के अंदर योगी को CM पद से हटाया जाएगा, क्या हैं पूरी बात

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा इलेक्शन 2024 (Lok Sabha Election 2024) इस समय खूब जोरों शोरों से चल रहा हैं हर पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है इलेक्शन को जीतने के लिए सारे नेता एक दूसरे को लेकर ताबड़तोड़ हमले कर रहे है मतलब की मौखिक हमले, ढेरों बयान दिए जा रहे है इनको देखकर ऐसा लग रहा हैं की मानो इनसे बड़ा दुश्मन और कोई है ही नहीं पर यकीन मानिए चुनाव के बाद इनसे अच्छा दोस्त भी कोई नहीं होगा। 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिस समय ये लेख  लिखा जा रहा है आपको बता दूँ अभी Lok Sabha Election 2024 Phase 4 की वोटिंग चल रही हैं, इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान आया हैं क्या है पूरी बात और क्या है असली सच वो हम आपको आगे बताते हैं

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

“योगी जी हटाए जाएंगे ये बात पक्की है” : केजरीवाल (Lok Sabha Election 2024)

शराब घोटाले के चक्कर मे 50 दिन तिहाड़ जेल मे काटने के बाद 21 दिन की सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल साहब को जमानत मिली हैं जिसके बाद से ही वो पूरे फॉर्म मे हैं और एक के बाद एक प्रेस कॉंफरेस करे जा रहे हैं उनका कहना है की मोदी ने भाजपा के कई बड़े और वरिष्ट नेताओ की राजनीति खत्म कर दी है।

उनका मानना है की अगला नंबर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है उनके मुताबिक ये indian election 2024 के पूरा होते ही 2 महीने के अंदर योगी आदित्यनाथ को उनके पद से हटा दिया जाएगा उनका कहना है की मोदी के समर्थन मे बीजेपी के कई बड़े नेता सामने आए है लेकिन योगी आदित्यनाथ के लिए किसी ने कुछ भी नहीं कहा है इस बात से आप लोग समझ गए होंगे की मेरी बात सच होने वाली है इस लोकसभा चुनाव 2024 के बाद

“भाजपा जीतेगी चुनाव लेकिन मोदी नहीं होंगे प्रधानमंत्री” : केजरीवाल

india general elections 2024 result के बाद बीजेपी 400 सीटों के साथ तो नहीं लेकिन 200 से 250 के करीब सीटें मिलेंगी और वो पावर मे आएगी लेकिन अगर बात करे प्रधानमंत्री की तो केजरीवाल का कहना है की मोदी एक साल बाद रिटाइर ले लेंगे और अमित शाह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और उनका ये कहने की वजह भी बीजेपी ही हैं और वो कैसे आपको आगे बताता हूँ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी का कहना हैं की भारत के प्रधानमंत्री बहुत बड़े खतरनाक मिशन पर हैं जिसके मुताबिक आने वाले समय मे जीतने विपक्ष के नेता है वो सारे जेल के अंदर होंगे ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन साहब, पिनराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे जीतने विपक्ष के नेता है वो सारे जेल के अंदर होंगे।

अरविन्द केजरीवाल ने ये भी बोला की प्रधानमंत्री मोदी ने खुद 2014 मे नियम बनाया था की 75 साल पूरे होने के बाद भाजपा के नेता रेटायर ले लेंगे तो इस हिसाब से मोदी भी अगले साल सितंबर मे 75 साल के हो जाएंगे।

योगी आदित्यनाथ ने भी दिया करारा जवाब ( Lok Sabha Election 2024 )

वैसे देखा जाए तो प्रधानमंत्री मोदी के बाद अगर कोई सबसे ज्यादा देश मे ट्रेंड मे रहता है तो वो योगी आदित्यनाथ ही है बीजेपी का दूसरा चेहरा नरेंद्र मोदी के बाद वो ही है तो मेरे हिसाब से ऐसी बाते करना बड़ा बेवकूफना से लगता हैं ” नहीं नहीं मैं कोई बीजेपी का दलाल नहीं हूँ ” पर जो सच है वो तो सच ही है साहब जी

इस पर पलटवार करते हए योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया की “लोकसभा चुनाव में अपनी हार को देखते हुए विपक्षी दल प्रधानमंत्री के उम्र को लेकर अनावश्यक और हताशपूर्ण बयान बाजी कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के लोग मोदी को भारत को उसकी बुलंदियों पर ले जाने वाले प्रधानमंत्री के रूप में देख रहे “अपनी सीधी सरल भाषा मे बोलू तो विपक्षी दल को अब कुछ समझ मे नहीं आ रहा है की वो क्या करे तो आखिर मे यही सब उट पटाँग हरकते करने पर आ गया हैं।

अमित शाह और जेपी नड्डा के हेलिकॉप्टरों की तलाशी ली गई :

असल मे indian elections 2024 के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार मे गए हुए थे जहां पर चुनाव अधिकारियों ने उनके हेलीकॉप्टर की जांच कर ली थी जिसके बाद से ही काँग्रेस और INDI alliance के कई नेताओं ने खूब हंगामा किया था।

जिसके बाद बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग से कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया थी और इसे पहले भी कई मंत्रियों के हेलीकॉप्टरों की जांच की गई थी यहां तक की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी इसी प्रकार से तलाशी ली गई थी तो ये सिर्फ एक जांच की नियमित प्रक्रिया थी इसको चुनावी न बनाया जाये।

ये भी पढे-

महिला ने ऐसा दिमाग लगाया की सिर्फ 1 बीघा जमीन से कमाती हैं 60,000 रुपए किस चीज की करती हैं खेती ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *