MS Dhoni : भूत से डर तो सबको लगता है अमीर हो या गरीब कमजोर हो या ताकतवर आप हो या धोनी डर तो सबको लगता है फटती सबकी है एक ऐसी ही सच्ची घटना महेंद्र सिंह धोनी के साथ लंदन में घटी थी जिसके बारे मे खुद महेंद्र सिंह धोनी ने अपने जुबान से बताया था कि कैसे उनका सामना भूत के साथ हुआ था और उन्होंने उसके बाद क्या किया था तो चलिए फिर शुरू करते हैं MS Dhoni Ghost Story
लंदन का कमरा नंबर 333 :
यह घटना लंदन के सबसे फेमस होटल लैंघम होटल में घटी थी जिसको विश्व के सबसे भूतिया होटल की सूची में शामिल किया गया है यह होटल 1865 में खुला था और अगर बात करें यहाँ पर घटे भूतिया घटना की तो यहां पर कई दिग्गज खिलाड़ी या कई दिग्गज लोगों के साथ ये वाक्या हो चुका हैं मार्क ट्वेन, ऑस्कर वाइल्ड और आर्थर कानन डायल जैसे कई लोगों के साथ ऐसा हो चुका हैं इसी होटल का कमरा नंबर 333 को सबसे ज्यादा डरावना बताया जाता है यहां तक की होटल ने अपनी वेबसाइट पर भी इस बात का जिक्र कर रखा है
और ऐसा नहीं है कि यह घटना सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही घटी बड़े-बड़े दिगज्ज लोगों के साथ भी यह घटना घट चुकी है बिजनेसमैन हो या फिर सुपरस्टार्स या फिर बड़े खिलाड़ी जो भी उस होटल के उस कमरे में रुकता था उसके साथ कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता था जो उसको हमेशा के लिए डरा देता था या
उसको खौफ में डाल देता था इनमें बहुत सारे लोगों का नाम है इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों का भी इसमें नाम है उन्होंने बताया की ये घटना सिर्फ उनके साथ नहीं बल्कि उनकी पत्नियों और उनकी गर्लफ्रेंड के साथ भी ये सब होता है जिसे पहले तो वो मजाक मे लेते लेकिन जब उनके साथ भी हुआ तो उन्हे यकीन हुआ की ये सब तो सच मे हो रहा हैं।
क्या हुआ था उस रात MS Dhoni के साथ :
यह वाक्या भारतीय क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे के दौरान हुआ था टीम इंडिया की टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई हुई थी जिसमें भारतीय टीम लंदन के लैंघम होटल में रुकी हुई थी जहां पर महेंद्र सिंह धोनी अपने कमरे में रात में अकेले सो रहे थे और इसी होटल में कुछ ऐसा घटा जो धोनी अपने पूरे जीवन भर भुला नहीं पाएंगे असल में उस रात धोनी अपने कमरे में आराम कर रहे थे तभी कमरे का दरवाजा अपने आप ही खुल रहा था
इस पर धोनी ने गौर भी किया लेकिन उनको लगा कि शायद हवा से हुआ होगा लेकिन उन्हें शक हुआ की होटल के अंदर इतनी तेज हवा कहां चल रही है लेकिन उनको लगा कि हो सकता है कोई कारण से खुल गया हो इसलिए उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया लेकिन 2 से 3 बार वही चीज दोबारा हुई दोबारा से दरवाजा खुला इस बात से धोनी काफी डर गए थे।
उस समय तो MS Dhoni को नींद आ गई लेकिन उसके अगले दिन यानी की अगली रात में फिर से इसी तरह से दोबारा से घटना हुई तब धोनी काफी ज्यादा डर गए और उन्होंने उन्होंने तुरंत होटल के स्टाफ को बुलाया और खूब सुनाया और उन्होंने तुरंत अपना कमरा बदलवा दिया था।
ये बाते MS Dhoni ने खुद ही बताई थी की आखिर उस रात उनके साथ कैसे हुआ था और क्या क्या घटना उनके साथ घटी थी जो की उस समय काफी चर्चा मे ये विषय रहा था।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी देखा ऐसा ही कुछ :
इंग्लैंड के फेमस क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी बताया कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के दौरान उनके कमरे में कुछ अजीब सी घटनाएं होने लगी थी उनका कमरा बहुत ज्यादा गर्म होने लगा था वह बता रहे थे कि वह सो तक नहीं पा रहे थे अचानक से बाथरूम का नल चालू हो गया और जब वह लाइट जलाते तो नल अपने आप बंद हो जाता और जब लाइट बंद करते तो नल से दोबारा पानी बहने लगता
वह जाकर बाथरूम में चेक भी करते लेकिन वह नल बंद ही मिलता उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि यह सब क्या हो रहा है अचानक से रूम की लाइट अपने आप चालू हो जा रही थी कभी बंद भी हो जा रही थी यहां तक की स्टुअर्ट ब्रॉड की गर्लफ्रेंड भी काफी सहम और डर गई थी इस घटना से इसके बाद वह लोग अपने ही दूसरे साथी के रूम में जाकर सोए थे इस घटना के बारे में बताया भी था मीडिया मे भी ये बात को उन्होंने बताया था की कैसे उनके साथ अजीब अजीब सी घटनाएं हुई थी।
तो ऐसी भूतियाँ घटनाएं सिर्फ MS Dhoni के साथ ही नहीं बल्कि कई लोगों के साथ घट चुकी थी जिसके बारे मे कई लोगों ने बताया भी था जिन्होंने बताया वो सारे बड़े लोग और बड़ी हस्ती के लोग थे जिनके साथ ऐसी हैरान करने वाली घटनाएं घटी थी।
1973 मे हुई बड़ी घटना :
साल 1973 में बीबीसी रेडियो के एनाउंसर और फेमस जेम्स एलेक्जेंडर जॉर्डन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था लेकिन उनके साथ तो कुछ ज्यादा ही हो गया था वह अचानक रात को उठ गए और उन्होंने जमीन पर कुछ चमकीली गेंद सा देखा और देखते ही देखते वह गेंद एकआदमी का रूप धारण कर ली और जेम्स एलेक्जेंडर ने उस भूत से पूछा क्या चाहिए और वह उनकी ओर तैरने से लगा।
जब उन्होंने ध्यान दिया तो देखा कि उसके पैर 2 फीट नीचे कटे थे हाथ बहुत लंबे से थे और आंखें खाली खाली थी यानि की आंखों के पास गड्ढा सा था और यह सब देखने के बाद वहीं पर जेम्स एलेक्जेंडर बेहोश होकर गिर पड़े थे।
ये भी पढे :