new mahindra XUV 3XO 2024; महिंद्रा एण्ड महिंद्रा ने भारतीय बाजार मे अपनी गाड़ी लॉन्च कर दी है जो की मात्र 10 लाख के budget के अंदर आती है इस गाड़ी के लुक, डिजाइन और तमाम फीचर्स को देख के ऐसा लग रहा है मानो इसके सामने बाकी कोई गाड़ी टक्कर मे नहीं है अब ऐसा मैं क्यों कह रहा हूँ वो आप जब पूरी खबर पढ़ेंगे तो आप भी यही बोलेंगे। वैसे आपको बताते चले इस गाड़ी की सीधी टक्कर मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट जैसी मध्यम रेंज मे आने वाली कारों से है।
Mahindra XUV 3XO Look
कई महीनों के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार महिंद्रा एण्ड महिंद्रा ने अपनी XUV 3XO लॉन्च कर ही दी जिसके नए डिजाइन और लूक ने हर किसी का दिल जीत लिया है जिसका सामने का लुक बाकी गाड़ियों के कम्पैरिसन मे देखा जाए तो अच्छा है और बेहतर है आगे से देखने पर ये गाड़ी बहुत बड़ी भी दिखती है।
इसके कुछ mahindra XUV 3Xo features देखे तो ये गाड़ी मे पैनोरमिक सनरूफ़, लेवल 2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा, बड़ा इंफोनटमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, और काफी सारे सेफ़्टी फीचर्स के साथ ही बेहतरीन लुक डिजाइन और आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ ये गाड़ी भारतीय बाजार मे आई है।
Mahindra XUV 3XO All Varient and Price
mahindra XUV 3XO को कुल 18 वैरिएन्ट मे निकाला गया है बात करे वैरिएन्ट की तो MX1, MX2, MX2 PRO, MX3, MX3 PRO, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 । इसमे से जो सबसे बेस मॉडल MX1 पेट्रोल मैनुअल वैरिएन्ट की mahindra XUV 3XO starting ex-showroom price 7.49 लाख रुपए है। और इसका टॉप वैरिएन्ट AX7L है जो की 15.49 लाख रुपए तक जाता है। ये गाड़ी अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन गाड़ियों मे से एक है।
Mahindra XUV 3XO Features
महिंद्रा एण्ड महिंद्रा की इस Mahindra XUV 3XO मे कई अनोखे फीचर्स दिए गए है पहले आपको बता दे इस गाड़ी मे 7 speaker harman kardon का साउन्ड सिस्टम दिया गया है, dual zone AC, rear AC vents, cruise control, और साथ ही साथ इसमे रीमोट ac कंट्रोल फीचर भी दिया गया है। साथ ही साथ आगे ventilated सीट्स भी दी गई है,
mahindra XUV 3XO Safety
अब महिंद्रा की गाड़ी हो और उसमे सैफ्टी फीचर्स न हो ऐसा कैसा हो सकता है build quality पर सवाल करना हमे लगता है बेवकूफी होगी भाई गाड़ी महिंद्रा की है अगर सैफ्टी फीचर्स की बात करे तो इस गाड़ी मे 6 airbag, 360 degree camera, ESC, हिल होल्ड के साथ मे, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ मे , सारे पहियों मे डिस्क ब्रेक भी दिए गए है, ADAS सिस्टम के साथ साथ इस गाड़ी मे lane keep assit, adaptive cruise control जैसे बड़ी गाड़ियों मे देने वाले फीचर्स इस गाड़ी मे दिए गए है।
Mahindra XUV 3XO Engine And Transmission
महिंद्रा ने वही पेट्रोल का टरबों इंजन रखा हुआ है जो की पहले था और साथ मे डीजल इंजन का भी ऑप्शन गाड़ी मे दिया हुआ है उनके specification आप नीचे पढ़ सकते है।
Engine 1.2 litre turbo petrol 1.2 litre T-Gdi 1.5 litre diesel
Power 112 PS 130PS 117 PS
Torque 200Nm 250Nm 300Nm
Transmission 6 speed MT, 6 speed MT, 6 speed MT
6 speed AT 6 speed AT 6 speed AMT
MIleage 18kmpl 20 kmpl 21 kmpl
ये भी पढे —
One thought on “Mahindra की New XUV 3XO Launch हो गई, Brezza से है लाख गुना बेहतर ऐसा क्या है खास XUV 3XO में ?”