लो New Nissan Magnite ने खत्म कर दिया Competition, न टाटा, न महिंद्रा, न मारुति आ गया मार्केट का नया राजा

Nissan Magnite Launch 2024: मार्केट मे टाटा से लेकर मारुति को टक्कर देने मैदान मे जापान की कंपनी निसान आ गई है वो भी अपनी सबसे बेहतरीन गाड़ी के साथ new magnite 2024 अगर आप भी ऐसी गाड़ी ढूंढ रहे है जिसका बजट न बहुत ज्यादा हो न बहुत कम सरल शब्दों मे बोले तो मिडिल क्लास फेमिली के लिए तो इसको देखे बिना तो गाड़ी खरीदिएगा मत क्या पता ये बांकियों से बेहतर हो जैसे वो कहते हैं न घर मे “गाड़ी और दुल्हन बहुत सोच समझ के लानी चाहिए” तो चलिए ज्यादा समय न खराब करते हुए सीधा मुद्दे पर आते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Nissan Magnite
Nissan Magnite

Nissan Magnite Price:

पहले ही गाड़ी की कीमत जान लीजिए ताकि आप के बजट मे गाड़ी हो तभी आगे पढ़िएगा वरना बिना मतलब समय बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं हैं। ये गाड़ी दो transmission मे आती है एक मैनुअल और दूसरा है ऑटोमैटिक।

nissan magnite ex-showroom price 6 लाख से शुरू होकर आखिरी 11 लाख तक जाता हैं इसका बेस मॉडल Magnite XE हैँ जो की 6 लाख से शुरू होता हैं और सबसे टॉप मॉडल Nissan Magnite XV Premium (O)Turbo CVT हैं जो की आता हैं 11 लाख के करीब और आपको बताते चलू की nissan ने ऐसे magnite के 29 varient मार्केट मे लॉन्च कर रखे हैं।

अगर इसके काम्पिटिशन मे गाड़ियां देखे और उनके दामों को मिलाए तो

  • Renault Kiger starting ex-showroom price 6 lakh,
  •  Hyundai Exter starting ex-showroom price 6.13 lakh,
  • Tata Punch starting ex-showroom price 6.13 lakh,
  • Maruti Fronx starting ex-showroom price 7.51 lakh,
  • Toyota Urban Cruiser Taisor starting ex-showroom price 7.74 lakh.
  • Kia Sonet starting ex-showroom price 7.99 lakh,
  • Hyundai Venue starting ex-showroom price 7.94 lakh,
  • Maruti Brezza starting ex-showroom price 8.34 lakh

ये nissan magnite के प्राइस रेंज मे आने वाली सारी गाड़ियां हैं जिनका प्राइस आप देख सकते हैं, इसीलिए बोलते है 50 वेबसाइटें खोलने से अच्छा हैं bawaltimes खोल ले ” 10 जगह मूँह नहीं मारना चाहिए, एक मे संतोष रखे ” 

Nissan Magnite Specification :

सबसे पहले इसके mileage की बात करे तो इस गाड़ी Nissan Magnite Mileage करीब 17.4 से 19.7 kmpl के बीच मे हैं जो की इसके रेंज मे बाकी गाड़ियों का भी इसी के आस पास हैं बस maruti fronx का अपने सेगमेंट मे सबसे बेहतर mileage है Maruti Fronx Mileage 20.01 से 28.51 kmpl के बीच का हैं, तो mileage के मामले मे ये गाड़ी न तो बहुत बेकार है न तो बहुत अच्छी,

ये तो समझ मे आ गया की गाड़ी तेल ही पिती हैं खून नहीं पीती तो चलिए अब इस गाड़ी का बाकी specification भी देख लेते हैं की आखिर बाकी मामलों मे ये गाड़ी कैसी हैं,

Nissan Magnite Engine

इस गाड़ी के इंजन की बात करे तो ये गाड़ी 999 cc इंजन के दो फॉर्म मे आती है  एक हैं 1.0-litre HRA0 turbo-petrol motor और दूसरा 1.0-litre naturally-aspirated petrol इंजन इस गाड़ी मे दो transmission आते हैं एक हैं five-speed manual तो दूसरा हैं CVT automatic ये एक 3 सिलिन्डर गाड़ी है जो की 98 bhp की पावर निकालती हैं 5000 rpm पे साथ मे 160 Nm का टॉर्क भी ये गाड़ी निकाल कर देती हैं।

इसके सेगमेंट मे बाकी गाड़ियों की बात करे तो renault kiger भी सेम इंजन पे बेस्ड है बस बाकी गाड़ियां इंजन के मामले मे इससे बेहतर है उनका इंजन 1200 cc के करीब हैं, जो की प्राइस डिफरेंस भी बाकी गाड़ियों मे इनसे ज्यादा हैं।

Nissan Magnite Safety

इस गाड़ी के सैफ्टी की बात करे तो इसको ASEAN NCAP मे 4 स्टार सैफ्टी रेटिंग मिली हैं गाड़ी मे anti lock braking system, Brake Assist, Central Locking, child safety lock, anti theft alarm, seat belt warning, door ajar warning, traction control, tyre pressure monitor, engine immobilizer, speed alert, Hill Assist, Impact Sensing Auto Door Unlock ऐसे ही तमाम फीचर्स इस गाड़ी मे भर भर के दिए गए सैफ्टी के मामले मे भी इस गाड़ी मे कोई कमी नहीं रक्खी गई हैं।

Nissan Magnite Features :

गाड़ी जापान की हो और फीचर्स मे कमी हो ऐसा कैसे हो सकता हैं तो चलिए आपको एक एक करके बताते है की गाड़ी मे खास क्या क्या फीचर्स दिए गए हैं।

गाड़ी मे 8 inch की touchscreen दी गई हैं जो की android auto और apple car play दोनों को ही सपोर्ट करती हैं 4 speakers साथ मे 2 tweeters हैं, 360-degree camera ,air purifier (WhatsApp Notifications Read Outs,iPOD Support,Wi-Fi Connect for AA & CP,Around View Monitor Display on Screen,Rear Camera with Static Guidelines Display,Simultaneous Rear & Front Side View Display,Bird’s Eye View,NissanConnect with 50+ Features & Smartwatch Connectivity,Telephone Connectivity,TECH PACK Optional (Wireless Charger)Tech Pack Optional (High-end Speakers)) ये गाड़ी के वो फीचर्स है जो इसी के सेगमेंट की बाकी गाड़ियों मे नहीं हैं बाकी फीचर्स तो और भी बहुत हैं लेकिन वो सारे फीचर्स बाकी सभी गाड़ियों मे दिए गए हैं जो मुझे लगता है वो सब बताने का कोई मतलब नहीं निकलता हैं।

Nissan Magnite Colours

ये गाड़ी कुल 8 Colours मे आती हैं

  • Tourmaline Brown with Onyx Black
  • Pearl White with Onyx Black
  • Blade Silver
  • Sandstone Brown
  • Onyx Black
  • Storm White
  • Flare Garnet Red
  • Vivid Blue with Onyx Black

Nissan Magnite को लेकर कुछ सवाल-जवाब :

  • निसान मैग्नाइट की सेफ्टी रेटिंग क्या है?

इस गाड़ी को 5 मे से 4 स्टार सैफ्टी रेटिंग मिले है वो भी ASEAN NCAP मे ।

  • निसान मैग्नाइट की कीमत कितनी है?

ये गाड़ी 6 लाख से शुरू होती हैं और 11 लाख तक इसका दाम जाता हैं ।

 

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *