भारत की पहली गुलाबी New Rolls-Royce Phantom कौन है इस 12 करोड़ की कार का मालिक?

New Rolls-Royce Phantom: सोशल मीडिया पर एक Rolls-Royce Phantom की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है और उसका मेन कारण उसका कलर है आपने Rolls-Royce ब्लैक और व्हाइट मे तो बहुत देखी होगी लेकिन गुलाबी रंग मे पहली बार देखा होगा और आपको ये भी बता दूँ की ये भारत की पहली गुलाबी Rolls Royce Phantom है। 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
New Rolls-Royce Phantom
Nita Ambani New Car

किसकी है ये गुलाबी New Rolls-Royce Phantom:

अगर आपको समझ मे ना आ रहा हो की ये गाड़ी किसकी है तो आपको बता दूँ की ये सुंदर सी गुलाबी Rolls Royce Phantom किसी और की नहीं बल्कि अंबानी परिवार की ही है अब अंबानी परिवार मे किसकी तो ये गाड़ी मुकेश अंबानी जी की पत्नी नीता अंबानी की गाड़ी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी के पास गाड़ियों की कमी नहीं है एक रिपोर्ट की माने तो उनके गैरेज मे करीब 168 लग्जरी गाड़ियां है।

अभी हाल ही मे ये गाड़ी Rolls Royce Phantom VIII EWB को मुकेश अंबानी जी की पत्नी नीता अंबानी जी ने खरीदा है इस गाड़ी को इतना ज्यादा अट्रैक्शन मिलने का कारण है इस गाड़ी का गुलाबी कलर है।  Rolls Royce अपने ग्राहकों को सुविधा देती है की वो किसी भी तरह का फेरबदल गाड़ी के अंदर और बाहर करवा सकते है बस उसका थोड़ा ज्यादा पैसा लगता है 

https://www.instagram.com/reel/C5a0os2yVUI/?igsh=MTZlYWVtcHRoNno0YQ==

क्या है इस Rolls Royce Phantom का Price:

वैसे अगर देखा जाए तो इस गाड़ी की कीमत करीब 12 करोड रुपए है लेकिन रोल्स-रॉयस अपने ग्राहकों को इसका मोडिफिकेशन अपने हिसाब से कराने की सुविधा देती है जिसके चलते आप इंटीरियर या एक्सटीरियर आप किसी भी तरह का मोडिफिकेशन करवा सकते हैं फेर बदल करवा सकते हैं।

इस गाड़ी का भी नीता अंबानी जी को कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने पड़े होंगे Rose Quartz shade देने के लिए नॉर्मली रोल्स-रॉयस की गाड़ियां ब्लैक और वाइट में होती है अब इसका नीता अंबानी जी ने 12 करोड़ के ऊपर और कितना अमाउन्ट दिया होगा ये अभी तक हमे भी नहीं मालूम।

Rolls Royce Phantom VIII features:

nita ambani new car की बात करे तो सबसे पहले आपको बता दे की इसके हेडरेस्ट पर अक्षर ‘एनएमए’ या ‘नीता मुकेश अंबानी’ की कढ़ाई करवाई गई है जो की साफ दिखाई भी देती है, साथ ही साथ ‘स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी’ भी सोने से बनाई गई है.

आपको बता दे की nita ambani new car rolls royce phantom केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही आती है. साथ ही इसमें 6.75-लीटर का इंजन, एक इंजन 5350 आरपीएम पर 453 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 750 बीएचपी का टॉर्क जेनरेट करने की ताकत रखता है. वहीं दूसरा इंजन 563 बीएचपी की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की शक्ति रखता है. जिशमे की 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है.

इसमें रियर व्हील ड्राइव विकल्प भी उपलब्ध है. यह कार 5.4 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तय करती है. इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है. वैसे जब 12 करोड़ कोई खर्च करेगा तो मुझे नहीं लगता उसे ये इंजन और पावर देखने की जरूरत है।

ये भी पढे- rolls-royce-arcadia-droptailr 

Nita Ambani Car Collection क्या है :

नीता अंबानी जी के पास एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां है वो कौन कौन सी है तो चलिए आपको बताते है-

1. Mercedes Benz Maybach S600 Gaurd  ( Rs 10.74 Cr )

2. Maybach 62 S  { Rs 5.10 Cr )

3. BMW 7 Series M 760Li xDrive ( Rs 2.46 Cr )

4. Bentley Flying Spur ( Rs 5.25 cr- 7.60 cr )

5. Bentley Bentayga ( Rs 5- 6.75 cr )

6. Rolls-Royce Phantom ( Rs 12 cr )

7. Aston Martin Rapide  ( Rs 4 cr )

8. Rolls Royce Drophead Coupe ( 6.83 cr)

One thought on “भारत की पहली गुलाबी New Rolls-Royce Phantom कौन है इस 12 करोड़ की कार का मालिक?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *