New Okaya Ferrato Disruptor Price, Specification 2024: ओकाया ईवी डिसरपटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हो गई लांच क्या है कीमत, खूबियाँ।।

Okaya Ferrato Disruptor Price, Specification 2024

Okaya Ferrato Disruptor Price, Specification 2024 : okaya EV ने लॉन्च कर दी है अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इसका नाम “Disruptor” रखा गया हैं ये गाड़ी बनाई गई है अच्छे फीचर्स, बेहतरीन लुक साथ मे आज के जमाने की टेक्नॉलजी को ध्यान मे रखकर अगर सारी इलेक्ट्रिक बाइक को साथ मे रखा जाएगा तो यकीन मानिए ये गाड़ी top 5 e-bike in india मे जरूर आएगी,आगे इस लेख मे हम आपको बताएंगे की ये गाड़ी क्यों बांकियों से अलग है, इसका Okaya Ferrato Disruptor Price और Okaya Ferrato disruptor Specification क्या है वो आगे आपको बताएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Okaya Ferrato Disruptor Price, Specification 2024
Okaya Ferrato Disruptor Price, Specification 2024

Okaya Ferrato Disruptor Price : 

ये गाड़ी की कीमत करीब 1,59,999 रुपए से शुरू होती है साथ मे ये गाड़ी बहुत सारे अलग अलग कलर मे आती हैं जैसे इन्फर्नो रेड, स्टेल्थ ब्लैक और थन्डर ब्लू कलर इस गाड़ी की प्री-बुकिंग भी चालू हो गई है इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर।  इस गाड़ी के डिलिवरी की बात करे तो ये गाड़ी 90 दिनों मे बुकिंग के बाद डिलीवर होती हैं Disruptor के काम्पिटिशन मे आने वाली गाड़ियां Ultraviolette F77, Revolt RV 400, Oben Rorr इन सब की बात करे तो ये गाड़ी प्राइस के मामले मे इनसब गाड़ियों के आस पास ही है जैसे-

Ultraviolette F77 e-bike Price:  Rs. 2.99 Lakh

Revolt RV 400:  Rs. 1.38 Lakh

Oben Rorr: Rs. 1.49 Lakh

Okaya Ferrato disruptor: Rs. 1.59 Lakh

कैसी है Okaya कंपनी कहाँ की है कंपनी ?

Okaya बहुत ही पुरानी और बहुत प्र:सिद्ध जापान की कंपनी है जो की जानी जाती है मार्केट मे सबसे अच्छी बैटरी बनाने के लिए और अब इसी कंपनी ने e-bike बनाने मे भी कदम रख दिया हैं। अगर भरोसे की बात करे तो बिल्कुल आप इस कंपनी पे पूरा भरोसा कर सकते है ये कोई अभी की नई कंपनी नहीं है बल्कि जानी मानी बहुत पुरानी कंपनी है जो की बैटरी के मार्केट मे सबसे नंबर वन जानी जाती है जो की अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी बनाना शुरू कर दी हैं।

Okaya Ferrato Disruptor Specification :

Okaya Ferrato Disruptor की top speed 95 km/h हैं, ये गाड़ी 228 nm की टॉर्क जेनरैट करता है, इस गाड़ी मे 3.97  kwh की लॉंग रेंज बैटरी लगी हुई हैं जो की एक बार फूल चार्ज हो जाने पे 129 किमी चलती हैं मतलब की okaya ferrato disruptor range 129 किमी हैं। जिससे राइडर आरामदायक मजेदार बिना टेंशन का लंबा सफर तय कर सकता हैं।

इस गाड़ी के Okaya Ferrato Disruptor warranty की बात करे तो ये गाड़ी 3 साल/30,000 किमी की वॉरन्टी के साथ आती है, जो की इसे और भी ज्यादा भरोसेमंद बनाता है बाकी गाड़ियों से इसे और ज्यादा अलग बनाता हैं।

अब अगर गाड़ी इलेक्ट्रिक है तो सबसे जरूरी है की आखिर गाड़ी की बैटरी कैसी है, दम खम कैसा है तो आप को बता दूँ की गाड़ी की बैटरी को आईपी 67 रेटिंग मिली हैं ये लॉंगर लाइफ साइकिल ड्यूरेबिलिटी और रिलियाबिलिटी ऑफर करती हैं इस गाड़ी मे तमाम तरह के अलग-अलग फीचर्स दिए गए हैं जो की इसे बाकी गाड़ियों से बहुत अलग और बेहतरीन बनाते हैं

Okaya Ferrato Disruptor Function :

Okaya Ferrato Disruptor मे कुछ खास features दिए गए हैं जैसे की –

  • इंटीग्रेटिड ब्लूटूथ
  • जीपीएस कनेक्टिविटी
  • जियो-फेंसिंग
  • फाइंड माई वीकल
  • डिसरपटर साउन्ड बॉक्स

ये सारे फीचर्स की मदत से मालिक अपने गाड़ी से कॉनेक्ट रह सकता हैं और अपने गाड़ी को कभी भी कहीं भी किसी भी वक्त ट्रेस कर सकता हैं जो की इस गाड़ी को बहुत अलग बनाता हैं और सबसे अलग फीचर जो इस गाड़ी मे हैं वो ये हैं की इसका साउन्ड बॉक्स इसका मतलब ये हैं की ये एक ऐसा डिवाइस है जो पैदल और सड़क पर चलने वाले दूसरे वाहनों को अपनी उपस्थिति के बारे मे अलर्ट करता रहेगा।

  • क्या ओकाया एक भारतीय ब्रांड है? 

नहीं, ये एक जापान का फेमस ब्रांड है जो की भारत मे बहुत पहले से अपनी बैटरीस बेचता आ रहा हैं,

  • क्या ओकाया एक अच्छा ब्रांड है?

जी, बिल्कुल ओकाया एक अच्छा और भरोसेमंद ब्रांड हैं जो जाना जाता हैं अपने रेंज मे सबसे अच्छे और सबसे बेहतरीन बैटरी बनाने के लिए और कंपनी जापान की है तो मुझे नहीं लगता इसके कुआलिटी पर किसी भी तरह का शक करना चाहिए,लेकिन जानकारी रखना बिल्कुल बहुत जरूरी हैं।

  • ओकाया की कीमत कितनी है?
भारत में ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 70,000 रुपए से शुरू होती हैं और 2 लाख तक भी जाती हैं।
 
ये भी पढे- 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *