इंसानों ने दफनाया कुत्तों ने जिंदा बचाया, 2 दिन पहलें की हैरान करने वाली घटना क्या था उस इंसान का कुत्तों के साथ संबंध ?

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाली खबर आ रही हैं जिसमे एक आदमी को कुछ गुंडों ने जिंदा मारपीट के दफना दिया लेकिन उसको कुत्तों ने मिलकर बचा लिया जिसने भी इस खबर को पूरा सुना और इसके बारे मे जाना वो हर कोई हैरान हो गया की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है आपको बता दूँ मैं जिस आदमी की बात करने जा रहा हूँ उसका नाम रूप किशोर हैं अब कौन थे वो लोग, क्यों मारा, क्या थी वजह कैसे कुत्तों ने उसको ढूँढा वो सारी जानकारी आपको आगे देते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

रूप किशोर को दफन कर दिया

मिली जानकारी के मुताबिक रूप किशोर ने पुलिस को बताया की 18 जुलाई को उसके इलाके मे अंकित , गौरव, करण और आकाश नाम के चार लोगों ने उसे आगरा के अरटोनी इलाके मे पीटा और फिर जमीन मे गाड़ दिया, पुलिस को दी गई जानकारी मे मालूम हुआ की इन लोगों ने 24 साल के रूप किशोर के साथ बेरहमी से मार पीट की, उसका गला दबाया यह मानते हुए की वो मर चुका है उन्होंने उसे अपने खेत मे दफना दिया लेकिन जमीन मे दबे होने के बाद भी रूप बच निकला।

कुत्तों ने कैसे बचाया

इतना कुछ होने के बाद भी रूप किशोर वहाँ से बच निकला वो कैसे हम आपको आगे बताते हैं असल मे जहां पर उन गुंडों ने उसको दफनाया था वही पर कुछ कुत्तों के झुंड आ गए थे और उस जगह को खोदना चालू कर दिया कुत्तों ने सारी मिट्टी हटा दी फिर जब उसके शरीर को नोचना शुरू किया तो उसको होश आ गया जब उसको होश आया तो वहाँ से निकलकर रूप किशोर बाहर आया गाँव गया जहां से लोगों ने उसे अस्पताल मे भर्ती करवाया जहां उसका इलाज हो रहा हैं।

https://twitter.com/shubhamrai80/status/1819590781788655963?s=19

परिवार ने क्या बोला

रूप किशोर की किस्मत ने भी पूरा साथ दिया साथ मे उन कुत्तों का साथ था जो रूप किशोर बच गए वही उनके अब परिवार ने चारों आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग करी हैं खासकर रूप किशोर की माँ ने पुलिस से तत्काल कारवाई की मांग की हैं और न्याय की गुहार लगाई हैं।

ये भी पढे – Bus No. 375 : खुद के रिस्क पे कहानी पढ़े कुछ हुआ तो हम जिम्मेदार नहीं हैं

पुलिस का एक्शन

अगर बात करे पुलिस की तो पुलिस भी गहन जांच मे जुटी हुई हैं और चारों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश मे लगी हुई हैं और बताया जा रहा है की वो चारों शहर छोड़कर भाग गए है और उनको पकड़ने की कोशिश जारी हैं पुलिस ने भी साफ कहा है की वो उनको छोड़ेंगे नहीं और कठोर से कठोर कारवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *