Rolls Royce New Car 257 करोड़ रुपए है कीमत ऐसा क्या खास है Rolls Royce Arcadia Droptail मे?

Rolls Royce Arcadia Droptail in Hindi: धरती पर स्वर्ग है ये गाड़ी ऐसा मैं नहीं कंपनी कहती है क्यूंकी इसका नाम Arcadia एक ग्रीक शहर से लिया गया है जिसका मतलब होता है पृथ्वी पर स्वर्ग, ये गाड़ी नहीं भाई साहब चलता फिरता महल है ऐसा समझ लीजिए हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्यूंकी हमने इसके बारे मे पढ़ा है आप भी पूरा पढ़ने के बाद यही बोलोगे।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Rolls Royce Arcadia Droptail
Rolls Royce Arcadia Droptail

Rolls Royce New Car Launch: इस कार का लॉन्च हाल ही मे कंपनी ने सिंगापुर के एक निजी समारोह मे किया है आपको बताते चलें कि इस कीमत के बाद यह दुनिया की सबसे महंगी कार बन चुकी है लेकिन इससे पहले भी दुनिया की सबसे महंगी कार बनाने का ताज रोल्स-रॉयस के पास ही था उस समय रोल्स-रॉयस की ला रोज नोयर ड्रॉपटेल थी जो दुनिया की सबसे महंगा कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर थी जिसकी कीमत थी 250 करोड रुपए।

ऐसा क्या खास है इस Rolls Royce Arcadia Droptail मे : 

अब भाई 100 200 करोड़ से भी महंगी गाड़ी है तो कुछ तो खास होगा ही अब उसमें क्या खास है वह आपको बताते हैं अर्काडिया ड्रॉपटेल में 6.75 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 इंजन दिया गया है जो की एक दमदार इंजन है व पावरफुल इंजन 593 बीएचपी की शक्ति और 840 एनएम का टॉर्क निकालता है जो गाड़ी को सिर्फ 5 सेकंड में ही 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़वा देती है,इसमें 22 इंच के एलॉय व्हील दिए गए वैसे आपको बताते चलें रोल्स-रॉयस जानी जाती है अपने कम्फर्ट के लिए आप गाड़ी मे बैठे हो आपको मालूम भी नहीं पड़ेगा।

इस Rolls Royce Arcadia Droptail मे एक खास बात और है की ये New Rolls Royce अपनी बाकी गाड़ियों से अलग है अलग का मतलब है की ये गाड़ी का डिजाइन बाकियों से अलग तैयार किया गया है आप भी ध्यान देंगे तो मालूम पड़ेगा की बाकी Rolls Royce in India कारों का डिजाइन स्पोर्टी लुक मे नहीं दिया है लेकिन इस वाली गाड़ी को स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक मे तैयार किया गया है।

8000 घंटे से भी ज्यादा समय :

यह कार अलग बनती है अपने सेगमेंट में बाकियों से इसके पदार्थ की वजह से आपको बता दें कि रोल्स-रॉयस ने  इस कार को तैयार करने के लिए सैंटोस स्ट्रीट ग्रीन सीसम  हाई वुड के टुकड़ों का इस्तेमाल किया है जानकर आपको हैरानी होगी कि इसमें जो लकड़ी इस्तेमाल की गई है वह एक अनोखी और अलग प्रजाति की लकड़ी है इस कार को तैयार करने में रोल्स-रॉयस ने 8000 घंटे से भी ज्यादा का समय लगाया है।

Rolls Royce Arcadia Droptail मे स्पेशल और खास घड़ी :

डैशबोर्ड में रोल्स-रॉयस ने अपनी डिजाइन की एक घड़ी भी दे दी है, जिसे कंपनी की किसी भी कार में डेवलप नहीं किया गया था ये अब तक का सबसे कठिन और जटिल हिस्सा माना गया है। इसके लिए दो साल के रिसर्च और 5 महीने कार के डेशबोर्ड पर असेंबल करने मे लग गए थे,

Rolls Royce Arcadia Droptail Design and Look :

रोल्स रॉयस कस्टमर का इतना ध्यान रखती है की सोचिए अर्काडिया ड्रॉपटेल को एक कस्टमर के कहने और उसकी इच्छा के मुताबिक कस्टमाइज किया गया, जिसकी डिलीवरी सिंगापुर में एक इवेंट के दौरान दी गई जो मैंने आपको कुछ देर पहले ही बताई थी।  कार मोनोकॉक चेसिस के साथ कंपनी के AOL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। रोडस्टर बॉडी स्टाइल वाली यह कंपनी की पहली कार है,इसका डिजाइन फॉर्मूला 1 रेसिंग कारों से इन्स्पाइअर्ड होकर बनाया गया है वैसे मुझे ये कार पसंद नहीं आई वरना कल ही खरीद लेता आपको कैसी लगी। 

लोगों द्वारा पूछे गए कुछ खास सवाल-जवाब :

1. रोल्स रॉयस कार की खासियत क्या है?

रोल्स रॉयस कार की खासियत यही है की ये कार अमीरों के लिए है और इसमे बाकी कारों से अनेक सुख सुविधाये है ये कार हर मैने मे परफेक्ट है और इसकी खास खासियत इसका दाम और इसकी लग्जरी है।

2. क्या एक आम आदमी रोल्स रॉयस कार खरीद सकता है?

आम आदमी के पास अगर रोल्स रॉयस खरीदने भर का पैसा है तो वो बिल्कुल रोल्स रॉयस खरीद सकता है।

3. दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है?

Rolls Royce Arcadia Droptail जिसकी कीमत 257 करोड़ रुपए है।

4. भारत में रोल्स रॉयस कौन खरीद सकता है?

जो पेमेंट कर सकता है।

5. रोल्स रॉयस खरीदने का कोई नियम है?

जी हाँ, रोल्स रॉयस खरीदने का खास नियम है की ये गाड़ी हर कोई नहीं ले सकता ऐसा कहा जाता है की कंपनी चेक करती है की खरीदने वाले का बैकग्राउंड कैसा है वो आदमी करता क्या है अगर उन्हे कोई समस्या न हो तो खरीद सकते है।

ये भी पढे-

Elvish Yadav News- maxtern ने वापस ले लिया केस बताइए बड़ी वजह 

2 thoughts on “Rolls Royce New Car 257 करोड़ रुपए है कीमत ऐसा क्या खास है Rolls Royce Arcadia Droptail मे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *