“शर्मनाक”: 1AC मे बिना टिकट के सफर, वायरल हुई तस्वीर यात्रियों से मजाक रेलवे ने लिया बड़ा एक्शन ?

बवाल खबर: एक आदमी ने सोशल मीडिया पर ट्रेन मे सफर करते हुए एक तस्वीर डाली जिसके बाद हर कोई यही बोल रहा “यही सब देखने को 1AC का टिकट खरीदा था” आइए जानते है क्या है पूरा मामला

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो :

“एक्स” पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमे दिख रहा है की 1 AC कोच मे कुछ महिलाये है जो की गेट के पास बैठी है और टॉयलेट जाने वाले रास्ते के पास मस्त बैठ के पंचायत मार रही है इन्हे क्या पता की दूसरा आदमी इनकी वजह से कितने प्रेशर मे है। मजाक की बात नहीं है ये बहुत ही शर्मनाक चीज है ये।  अगर 2000 देने के बाद सुविधा 100 रुपए वाली ही पाएंगे और वही दूसरा व्यक्ति बिना पैसे दिए 2000 रुपए वाला मजा ले तो गुस्सा आना तो जायज है भाई।

क्या है फोटो का सच :

सोशल मीडिया “एक्स” पर एक कुशाल मेहरा नाम के आदमी ने फोटो डालते हुए लिखा है की वो ट्रेन नंबर 22949 के फर्स्ट एसी कोच मे सफर कर रहे थे। लेकिन जब वो बाथरूम करने के लिए गए तो कुछ ऐसा देखा जो हैरान करने वाला था। “बाथरूम के पास मे कुछ महिलायें बैठी हुई थी और मैं आगे नहीं जापा  रहा था मैंने वहाँ के कर्मचारी से पूछा तो उसने कहा ऐसा ही है यहाँ कोई कुछ नहीं करता,”

अभी मामला यही पर शांत नहीं हुआ उन्होंने आगे लिखा की जब वो और आगे बढ़ने का प्रयास किए तो देखे की ऐसी ही कई सारी महिलाये बैठी हुई थी जिनकी फोटो वो नहीं ले पाये क्यूंकी वो आगे जा ही नहीं पा रहे थे।

ये पोस्ट तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई बड़े न्यूज चैनल ने इस पे लिखा भी है बहुत सारे लोगों ने इसके ऊपर रेलवे को खरी खोटी सुनाई भी है।

रेलवे का क्या था एक्शन :

ये पोस्ट जैसे ही सुर्खियों मे आना शुरू हुई बहुत सारे लोग रेलवे को टैग करने लग गए प्रेशर मे आने के बाद उन्होंने भी इसपर जल्द एक्शन लेने को बोला और साथ मे इसपर एक कठोर कानून भी बनाने को बोला है बाकी और ज्यादा कुछ तो कहा नहीं वैसे देखा जाए तो वो और कह भी क्या सकते है गरीब को वो दंड देते है तो भी लोग सुनाते है और न मना करे तो भी उन्ही को सुनना पड़ता है।

वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है ऐसी चीज़े बराबर ट्रेनों मे होती रहती है जिसमे बिना टिकट के लोग ट्रेन के डिब्बों मे घूस जाते है वो भी स्लीपर और एसी के डब्बों मे मना करने पर भी वहाँ से नहीं जाते ऐसी कई सारे खबरे बराबर समय-समय पर आती रहती है आप ने भी सफर मे ये सब देखा होगा लेकिन कभी शिकायत करने का कदम नहीं उठाया होगा इन्होंने इसी बात को समाज मे उठाया और दिखाया जो की गलत भी नहीं है।

 

 
 

लोगों ने बोली दो बात, जाने क्या बोला :

एक्स पर जब कुशाल मेहरा ने ये पोस्ट डाला तो बहुत सारे लोगों ने इस पे अपनी बुद्धि के हिसाब से अपने-अपने विचार रखे जैसे–

1. एक व्यक्ति ने लिखा की “भारतीय संविधान के आर्टिकल 15 के अनुसार महिला ट्रेन मे बिना टिकट के सफर कर सकती है”

2.  “इसको अमृत काल और विकसित भारत कहते है”

3. एक ने कॉमेंट मे लिखा की “अनपढ़ होगी बेचारी एसी को जनरल समझ लिया होगा”

4. “सरकार तो सिर्फ वंदे भारत और बुलेट ट्रेन पर ध्यान दे रही है पहले उसे इन सब पर ध्यान देना चाहिए और इस पर जल्द काम करके इसका उपाय निकालना चाहिए”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *