Tata Curvv 2024 : मार्केट मे अब तक तो दबदबा मारुति का चला आ रहा हैं लेकिन अब कुछ अलग होने वाला है 2024 मे हमे कार मार्केट मे कुछ बड़ा देखने को मिल सकता हैं, भारतीय बाजार मे पहली बार मिडल क्लास के लोगों के लिए कूपे स्टाइल की कार आई हैं इसका प्रतिद्वंदी अगर देखा जाए तो सीधे तौर पर कोई भी नहीं हैं क्यूंकी ऐसा डिजाइन बनाने वाली ये एक इकलौती कार है जो भारतीय बाजार मे लॉन्च हुई हैं,
इसके लुक और डिजाइन को देखकर ऐसा लग रहा हैं ये गाड़ी भारतीय मार्केट मे उथल पुथल मचा देगी और जिस हिसाब से इसका रीस्पान्स भी देखने को मिल रहा है वो और भी ज्यादा टाटा को अपनी Tata Curvv 2024 के लिए कॉन्फिडेंस दे रहा हैं।
Tata Curvv 2024 Price :
Tata Curvv 2024 लॉन्च हो गई है। अगर इस कार के ईवी मॉडल के शुरुआती कीमत की बात करे तो 17.49 लाख रुपये से शुरू होकर 21.99 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाएगी जो की ऑफिसियल बताया गया हैं इस Tata Curvv 2024 EV के करीब पांच मॉडल्स बताए गए हैं : क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड, एक्म्पलिश्ड+एस, एम्पावर्ड+ और आखिर मे एम्पावर्ड+ए। वहीं, अगर बात करे इसके पेट्रोल और डीजल इंजन वाली ICE वैरिएन्ट के कीमतों की तो इसकी घोषणा 2 सितंबर को कंपनी के द्वारा किया जाएगा।
अगर इस Tata Curvv 2024 के मार्केट मे दूसरे कॉमपेटिटर की बात करे तो कोई भी अभी गाड़ी नहीं है जिसका सीधा टक्कर इस गाड़ी के साथ हो क्यूंकी कोई भी गाड़ी का मॉडेल या डिजाइन इस गाड़ी के जैसे नहीं है जिसके वजह से इसके प्राइस को लेकर किसी के साथ सीधी टक्कर है ही नहीं Tata Curvv 2024 Price को देखकर अगर बात करी जाई तो इसकी टक्कर Maruti Grand Vitara, Maruti Brezza और Kia Seltos जैसे कारों से है।
Tata Curvv 2024 Features :
अगर इस कार के फीचर्स की बात करे तो वो भी किसी से कम नहीं हैं इसमे अपने सेगमेंट मे सबसे बढ़िया फीचर्स को गाड़ी मे डाला गया हैं जो गाड़ी को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता हैं वो कौन कौन से फीचर्स है वो आपको आगे बताते हैं इस Tata Curvv 2024 मे –
- मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील
- पैनोरमिक सनरूफ
- पावर्ड टेलगेट
- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- वायरलेस चार्जर
- इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक
- इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन
- छह एयरबैग, ईएसपी, ऑटो-होल्ड, सभी डिस्क ब्रेक और लेवल 2 एडीएएस मिलते हैं।
इसके साथ और भी इस Tata Curvv 2024 Features दिए गए हैं जो की इसको बहुत ही सुंदर और दमदार बना देता हैं अपने सेगमेंट का।
Tata Curvv EV Battery Range and Power :
अगर इस गाड़ी से जुड़े सबसे खास सवाल की बात करी जाए तो ये गाड़ी अपने ही कंपनी के Nexon EV के मुकाबले बड़ा बैटरी बैककप देगी और बताया जा रहा है की ये गाड़ी सिंगल चार्ज मे 500 किलोमीटर का रेंज देगी यहाँ तक की टाटा ने ये भी बताया था की ये गाड़ी अपने रेंज और टाटा की तरफ से बनी Nexon EV से भी ज्यादा इस Tata Curvv 2024 का हैं जो की इस गाड़ी को बाकी गाड़ियों से और भी ज्यादा अच्छा और अलग बनाता हैं।