Top 3 Best Jawa Bikes in 2024: Royal Enfield से लाख गुना बेहतर है jawa की ये 3 दमदार motorcycles

Top 3 Best Jawa Bikes

new jawa bikes in 2024: jawa की बाइक्स जानी जाती है अपने brand से अपनी अलग पहचान से भारतीय मार्केट मे कई अलग अलग range मे jawa की बाइक्स आती है इनका मेन competition रॉयल एनफील्ड से माना जाता है। jawa ने अबतक कई सारे मॉडल्स इंडियन मार्केट मे लॉन्च कर दिए है जो की अपने Look, Design, Power और दमदार Performance के लिए जानी जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Top 3 Best Jawa Bikes
Top 3 Best Jawa Bikes

अगर सच बताया जाए तो इस समय जितनी लोकप्रिय royal enfield की बाइक्स है उतना jawa तो नहीं है लेकिन ऐसा भी नहीं है की jawa की मांग नहीं है jawa मे अभी भले Quantity न हो लेकिन Quality भरपूर है अगर jawa vs royal enfield हो तो यकीन मानिए टक्कर बराबरी की होगी आपको अभी यकीन न हो रहा हो तो कुछ देर मे ये पूरा article पढ़ने के बाद यकीन हो जाएगा फिर आप भी यही बोलोगे “अब घर मे एक गाड़ी jawa की चाहिए”। 

कौन सी है वो Jawa की Top 3 Famous Bikes 2024:

हम इस पोस्ट मे आगे आपको उन तीनों bikes के बारे मे बारी-बारी से बताएंगे साथ ही उनका price, power, performance, engine से लेकर सारी जानकारी आपको देंगे जो की आपको मालूम होना चाहिए।

1. Jawa 350 (Top 3 Best Jawa Bikes)

jawa 350
jawa 350

Top 3 Best Jawa Bikes की list मे पहले नंबर पर jawa 350 आती है जो की एक दमदार और खतरनाक परफॉरमेंस वाली गाड़ी है इसकी सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड की 350 से है इसमे एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए है Jawa 350 features इसमें आपको 13.5-लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल हेडलाइट, फ्लैट सीट, 8-इंच के व्हील और ऑल-LED लाइटिंग जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए है आप ये सुनकर हैरान हो जायेगे की इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तो दिया ही दिया है साथ मे सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दे दिया है जो इसे बाकी गाड़ियों से बिल्कुल अलग बना देता है।

Jawa 350 Price: अगर हम इस गाड़ी के Price की बात करे तो ये गाड़ी 2 लाख से स्टार्ट हो जाती है और प्रदेश के हिसाब से इसका प्राइस भी ऊपर नीचे रहता है लोग इसको इसके किफायती दाम और कम दाम मे ज्यादा फीचर्स देने की वजह से बहुत पसंद करते है।

Jawa 350 engine and power: अब हम बात करते है इस गाड़ी के इंजन की तो ये गाड़ी मे 334 सीसी का इंजन है, 22.5 एचपी और 28.1 Nm का torque है जो की गाड़ी को सिर्फ बाहर से ही नहीं अंदर से भी मजबूत बना देता है।

Jawa 350 Mileage: इस गाड़ी के माइलेज की बात करे तो ये गाड़ी 30kmpl का माइलेज निकाल कर देती है।

2. Jawa perak (Top 3 Best Jawa Bikes)

jawa perak
jawa perak

Top 3 Best Jawa Bikes की list मे दूसरे नंबर पर jawa perak है जो की पर्सनली मुझे भी बहुत पसंद है और इसकी मेन वजह है इसका बेहतरीन लुक और डिजाइन एक खास बात और बता दूँ की jawa perak देश की सबसे सस्ती बॉबर बाइक है।

Jawa perak on-road Price:इस  गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 2,15,000 रुपए है जो की अलग अलग शहरों मे थोड़ा ऊपर नीचे भी हो सकते है।

Jawa perak engine and power: jawa perak में 334cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो की 30bhp की पावर और 32.74Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये गाड़ी 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Jawa perak Mileage: अगर इस गाड़ी के माइलेज की बात करे तो ये गाड़ी 30 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

2. Jawa 42 (Top 3 Best Jawa Bikes)

kawa 42
jawa 42

Jawa 42 Jawa कंपनी की ओर से लॉन्च की गई सबसे बेहतरीन बाइक मे से एक है जो की तीन कलर ऑप्शन के साथ आती है। जिसमें मिस्टिक कॉपर, मूनस्टोन व्हाइट और डुअल-टोन जैस्पर रेड पेंट स्कीम शामिल हैं।

Jawa 42 on-road Price: इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 2.06 लाख रुपए है।

Jawa 42 engine and power: इस गाड़ी मे 334 cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो की 30.64 PS का अधिकतम पावर और 32.74 Nm का टार्क जेनरेट करता है। न मालूम हो तो बता दूँ इस गाड़ी मे 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

One thought on “Top 3 Best Jawa Bikes in 2024: Royal Enfield से लाख गुना बेहतर है jawa की ये 3 दमदार motorcycles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *