upsssc new vacancy 2024: UPSSSC ने निकाली Group C के लिए बम्पर भर्ती आखिरी तारीख से पहले भर देना वरना पछताओगे

upsssc new vacancy 2024

upsssc new vacancy 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (upsssc) ने ग्रुप सी के पद के लिए नई भर्ती निकाल दी हैं जिसकी पोस्ट की बात करे तो कुल इस वैकेंसी मे 3446 पद निकाले गए हैं जिसका आवेदन भी शुरू हो चुका हैं बल्कि 1 मई 2024 से ही इसके आवेदन शुरू कर दिए गए थे। इस upsssc group c 2024 मे आवेदन करने के लिए कुछ योग्यताए बनाई गई है तो वो हम आपको आगे बताते हैं वो कौन-कौन सी योग्यताए हैं जो की इसमे आवेदन करने के लिए आप के पास होनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
upsssc new vacancy 2024
upsssc new vacancy 2024

इस भर्ती की आधिकारिक सूचना गवर्नमेंट के द्वारा उनके आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं upsssc.gov.in पर इस भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 01 मई 2024 से 31 मई 2024 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, आपको बता दूँ कुल 3446 पोस्ट upsssc के द्वारा निकाली गई हैं।

आप यहाँ पर इस upsssc new vacancy 2024 को भरने के लिए जो भी पात्रता, आयु सीमा, आवेदन और चयन प्रक्रियाँ सहित वेतन को लेकर भी सारी जानकारी इसमे दी गई हैं आगे लेख मे पढ़ भी सकते हैं।

upsssc new vacancy 2024

UPSSSC Group C Important Dates: 

upsssc ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की सारी जानकारी दे रखी हैं जो की उनकी वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं लेकिन उससे पहले आप ये जान लीजिए की आप इस फॉर्म को भरने के लिए योग्य है या फिर नहीं तो चलिए आपको आगे बताते हैं आप उससे मिलान कर लीजिएगा।

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुवात 01 मई 2024 से
  • आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई 2024 तक
  • शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 07 जून 2024

UPSSSC Group C Overview 

ये भर्ती किसने निकाली है कब निकाली हैं और कितने पद है भर्ती मे साथ मे सबसे आम जानकारी क्या है वो आपको बताते हैं ।

  • संगठन का पूरा नाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (upsssc) हैं
  • पोस्ट का नाम तकनीकी सहायक हैं
  • कुल 3446 पद है जो की सरकार के द्वारा निकाले गए हैं

UPSSSC Group C Requirements 

इस भर्ती मे फॉर्म डालने के लिए सबसे जरूरी है ये जानना की क्या क्या योग्यता इस भर्ती मे फॉर्म डालने के लिए मांगी गई हैं क्या मापदंड है जो की हमे मालूम रहने चाहिए ताकि हमे पहले से ही मालूम रहे की हमे ये फॉर्म भरना है या नहीं,

  • शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास इसमे फॉर्म डालने के लिए कृषि/बागवानी/वानिकी मे स्नातक डिग्री या कृषि इंजीनियरिंग मे बी.टेक और 2023 का upsssc PET का स्कोर-कार्ड होना चाहिए।
  • आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 1 जून 2024 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच मे होनी चाहिए, ऊपरी आयु सीमा मे छूट राज्य सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार लागू होगा
  • आवेदन शुल्क: आवेदन के सभी आवेदकों को 25 रुपए का शुल्क देना होगा

UPSSSC Group C का आवेदन कहाँ और कैसे करे:

आप इस भर्ती के लिए आवेदन नीचे दिए गए तरीके को step by step फॉलो करके कर सकते हैं फॉर्म को भरते समय बहुत ही सावधानी से भरिएगा क्यूंकी एक बार फॉर्म जमा करने के बाद दूबरा मौका नहीं दिया जाता हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • होमपेज पर यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 लिंक upsssc,gov,in पर क्लिक करे।
  • जो जानकारी मांगी जाए उसको भर दे
  • आवेदन पत्र को जमा करे
  • आवश्यक दस्तावेज को जमा करे।
  • फीस भी जमा कर दे
  • भविष्य के लिए जो प्रिंटआउट निकले उसको निकाल ले और अपने पास संभाल के रख ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *